Best Way to Learn English Vocabulary: 9 Tips & Tricks

English Vocabulary बहुत ही उपयोगी है, एक अच्छे English Spoken Person के लिए . इसकी जरुरत सिर्फ English बोलने तक ही नहीं , बल्कि Eassy Writing , Book Writing , Story Writing , Blog Writing इत्यादि में ही होती है . तात्पर्य यह है कि आपके पास जितना ज्यादा Words की संख्या होगी आप उतने ही बेहतर तरीके से English को बोल अथवा लिख पाएंगे. इसलिए आज हम लोग इस Article के माध्यम से ( Topic : Best Way to Learn English Vocabulary:  9 Tips & Tricks ) यह सीखेंगे कि किस तरह से हम English Vocabulary को Learn करें ताकि यह लंबे समय तक याद रहे.

Best Way to Learn English Vocabulary : Tips & Tricks
Best Way to Learn English Vocabulary: Tips & Tricks

English Vocabulary:

English Vocabulary का अर्थ English Words से है अर्थात शब्द . किसी भी भाषा की जानकारी तभी हम प्राप्त कर सकते जब हमे उस भाषा के शब्दों की जानकारी होगी . मेरा तात्पर्य यह है कि यदि हम हिंदी भाषा को अच्छे से बोल एवं लिख पा रहे हैं तो वह इसलिए क्यूंकि हमें इस भाषा के शब्दों की जानकारी है . इसलिए यह कहना तनिक भी गलत नहीं है कि आपके पास जितना ज्यादा से ज्यादा शब्दों की जानकारी होगी आप उतना ही ज्यादा अच्छे से उस भाषा का धाराप्रवाह प्रयोग कर पायेंगे .

Related Articles:

Learn English Vocabulary:

English Language के शब्दों को याद करने एवं उनका प्रयोग करने में कोई बड़ी समस्या नहीं है. अगर आपके मन में किसी प्रकार का कोई भ्रम है तो उसे तुरंत निकाल दें. मेरा मानना है कि मात्र कुछ दिनों की मेहनत में आप English Vocabulary के एक अच्छी खासी लिस्ट बना सकते हैं. उसके बाद आपको उन शब्दों को Daily Reading & Writing करना है. जैसे ही Reading & Writing का Task Complete होता है , उसके बाद बोलचाल में उन Words का प्रयोग करना शुरू कर दें .

दोस्तों यंहा पर कुछ Important Tips & Tricks हैं , जिनकी मदद से आप English Vocabulary को बहुत जल्द याद एवं इसका प्रयोग करना शुरू कर देंगें .

Write On Book:

English Words को याद करने का सबसे बेहतर तरीका यही है कि , आप लिखना शुरू करें . ठीक उसी तरह जैसे हम अपने School के समय पर लिखा करते थे . यकीन मानिये आप जितना ज्यादा से ज्यादा Words को लिखेंगे , आपको उन्हें याद करने में उतनी ही आसानी होगी. और हाँ ! इसके लिए आपको भी खुद से एक Promiss करना होगा कि कम से कम 20 – 30 नए English Words को Daily search किया जाए और उनकी Listing बनायीं जाये .

Read Loudly:

किसी भी English Words को याद करने के लिए “Reading Loudly” का तरीका अपना सकते हैं. आप Daily Basis पर जो भी Vocabulary List बनाते हैं , उन्हें जोर – जोर से पढ़िए . आपको शायद याद होगा जब हम लोग 1st Std में हुआ करते थे तब हमारे Teacher भी इसी तरह हम पढ़ने पर जोर दिया करते थे. मुझे आज भी याद है कि इसी तरह जोर – जोर से पढ़कर मैंने Maths Tables याद किये थे .

Read More English:

मेरा ऐसा मानना है कि अब आपको ज्यादा से ज्यादा English पढ़ने पर जोर देना चाहिए . जैसे आपको Daily News-paper , Story Books , Magzines etc को कम से कम 5 – 10 pages पढ़ना चाहिए . यह Activity आपकी English Reading Skills को और अच्छा Improve कर देगी. बस आपको ध्यान रखना है कि Reading के दौरान जो भी नए Words को आप पढ़ते हैं , उन्हे तुरंत note-down कर लें और उसका Meaning भी सर्च करे ले .  Daily News-paper पढ़ना मुझे काफी हद तक सही लगता है . इसके दो फायदे हैं एक तो आपको Vocabulary भी strong होती जाएगी और दूसरी यह कि आपको देश – दुनिया की ख़बरें भी मिलती रहेगी .

Use a Dictionary:

Dictionary की मदद से आप किसी भी English Word का Meaning आसानी से जान सकते हैं . मैंने बहुत लोगों को आज भी अपने Pocket में Dictionary को रखते देखा है . यह मुझे सही भी लगता है . आपके पास जब समय हो तब आप आप अपनी Dictionary को उठाईये और पढ़ना चालू कर दें . अथवा जैसे ही आपको कोई नया Words दिखे आप उसका Meaning तुरंत पता कर सकते हैं .

 

Sing a Song:

अगर आपको गाना गाने का शौक है तो आप जरूर जरूर अपने मनपसंद गाने को गायें लेकिन English में .  क्या आपने कभी ऐसा किया है , हिंदी गाने का Translation इंग्लिश में किया हो ? अगर नहीं किया अब तक तो अब शुरू करें. ऐसा करना बहुत ही Intresting होगा और Knowledgeble भी . आप इस तरीके से अपनी इंग्लिश को अच्छा खाशा Imporve कर सकते हैं .

Story Writing:

दोस्तों अब आपको Story Writing की आदत बनानी चाहिए . यह सच में बहुत ही मजेदार होता है . जरुरी नहीं की आपकी ही Story हो , आप किसी भी Movie की  Story  को लिख सकते हैं . बस याद रहे यह Story बहुत ही सरल शब्दों में एवं आसान भाषा में होनी चाहिए . यदि आप Daily या फिर सप्ताह में 3  Story भी लिखते हैं तो आपकी Vocabulary बहुत ही ज्यादा Strong हो जाएगी . यदि आपको यकीन न हो तो आप आज से ही शुरुवात करके देखिये .

Blog in English:

Blog Writing एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है English Language को Imporove करने का . हाँ ! यह बहुत खर्चीला भी नहीं है . इसके लिए आप Free वाला ब्लॉग का इस्तेमाल कीजिये . आप कुछ मत कीजिये बस अपना Daily दिनचर्या को अपने Blog में English में Write कीजिये . यह Step आपकी English में चार चाँद लगा देगा . और अगर आपने बहुत ही बेह्तरीन तरीके से लिखा है तो कुछ पैसे भी कमा पाएंगे . ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते हैं ? इसके लिए आप Google कर सकते हैं .

 

Speak With a Native Speaker:

Freinds ज्यादा से ज्यादा कोशिश यही होनी चाहिए कि हम दिन प्रतिदिन थोड़ी – थोड़ी English बोलना शुरू करें . English बोलने से आप अपनी बनायीं हुयी Vocanulary को याद रख पाएंगे और उसका प्रयोग भी करते रहेंगे .

यदि आपका कोई एक ऐसा दोस्त है जो English Native Speaker हो तो बहुत बढ़िया होगा , आप उसकी मदद लीजिये और उससे Daily बात-चीत कीजिये . यदि आपके पास ऐसे  दोस्त नहीं है तो कोई बात नहीं आप Online जाकर भी बात – चीत कर सकते हैं . Internet पर ऐसे कई माध्यम Available हैं . मैं आपको लोगों से एक ऐसे ही माध्यम को शेयर कर रहा हूँ जिसका नाम है ” Cambly” , आप चाहे तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं .

Cambly पर जाकर आप दोस्त बना सकते हैं और उनसे English में बात-चीत कर सकते हैं .

 

Use it or Lose it:

दोस्तों एक कहावत है ” Use it or Lose it” . अर्थात यूज़ करना शुरू करो अथवा भूल जाओ . दोस्तों यदि आपने सब कुछ किया , आपने बहुत सारे Vocabulary बनायीं लेकिन अगर आपने उसका इस्तेमाल नहीं किया या अपने Conversation में प्रयोग नहीं किया तो यकीन मानिये आप बहुत जल्दी उन शब्दों को भूल जायेंगे .

आपको यह कोशिश करनी होगी कि आप प्रतिदिन वार्तालाप करे English में . और ज्यादा से याद किये गए शब्दों का अपने इस वार्तालाप में प्रयोग करें .

 

Conclusion:

Freinds , मुझे उम्मीद है आप लोगों को यह Article जरूर पसंद आया होगा . आज के इस Article का Conclusion यही है कि यदि आप English Vocabulary को याद रखे रहना चाहते हैं तो आपको बताये गए Steps को Follow करना होगा और ज्यादा से English से Connect होना होगा .

  1. Write on Book
  2. Read Loudly
  3. Read More English
  4. Use Dictionary
  5. Sing a Song
  6. Story Writing
  7. Blog in English
  8. Speak With a Native Speaker
  9. Use it or Lose it.

दोस्तों Vocabulary की 1000 Words की PDF fille  की लिस्ट मैंने बनायीं है , आप उसे Download कर सकते हैं .

Click to Download.

(Visited 168 times, 1 visits today)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.