The best ways to learn English vocabulary quickly:- English Language में Vocabulary का बहुत ही ज्यादा महत्त्व है. English Language ही नहीं बल्कि हर Language में Vocabulary Important होती है. आप किसी भी Language में तब ज्यादा Perfect हो पाते हैं , जब आपको उस भाषा या Language में ज्यादा से ज्यादा शब्दों ( Vocabulary) का ज्ञान होता है. आज के इस Post में हम आपको बताएँगे की किस तरह से आप अपनी English Vocabulary को बड़ी आसानी से बढ़ा सकते हैं.
आज हम आपके लिए इन्हीं vocabulary को याद करना और इन्हें कैसे सीखना है? इसके बारे में जानकारी लेकर आए हैं. अगर आप vocabulary को strong करना चाहते हैं तो, हमारे इस Article को पूरा end (अंत) तक जरूर पढ़े. हम जो भी बताएंगे उसे follow करें, इससे आपकी vocabulary पर जरूर अच्छा असर पड़ेगा.
Benefits of Improving Vocabulary:-
अगर आप अपनी vocabulary को strong करते हैं तो यह आपको आपकी personal life और साथ ही professional life की Growth में काफी ज्यादा help (मदद) मिल सकती है . साथ ही साथ आप में confidence (आत्मविश्वास) भी बढ़ता जायेगा. आईये इसके कुछ Important benefits को और अच्छे से जान लेते हैं.
-
Get a Better Reading ( बेहतर तरीके से पढ़ना )
अगर आप अपनी vocabulary को बेहतर बनाते हैं तो, आपको Reading करने में आसानी होगी. Sentence कर उसका Mening आपकी आसानी से समझ में आएगा. इसके प्रभाव से आप अपने Career में Growth पा सकते हैं. इसलिए आपको नई – नई Vocab को याद करना होगा, ताकि आप चीजों को अच्छे से समझ सके.
-
Better writing (अच्छे से लिखना ):-
अगर आपको vocabulary आती है तो आप English को बहुत ही Details में और साफ तरीके से लिख पाएंगे. अगर आप अपने career में किसी job को find कर रहे हैं, और आपकी English अच्छी है, तो आप अपने resume में अपने experience को define सही प्रकार से और सटीक शब्दों में कर सकेंगे. जिससे आपको job (नौकरी) मिलने के chances बढ़ जाएंगे. इसके अलावा अगर आपके पास कोई नौकरी है तो आपको Email लिखने या Boss से meeting करने में आसानी होगी.
-
Helps Better Conversation ( बेहतर बातचीत में मदद ):-
अगर आपकी vocab अच्छी है तो आप किसी भी interview या फिर conference में बिना रुके fluently English को बोल सकते हैं. जिससे आपकी एक बहुत ही अच्छी impression (छवि) सामने वाले पर बनेगी. और तो और आपके काम में progress (उन्नति) होगी. आप अपने ऑफिस में लोगों से काम के बारे में clear तरीके से बात कर सकते हैं.
-
Helps to get better presenting skill (अच्छे से प्रस्तुत कर सकते है ):-
जब आपके vocab strong होती है तब आप किसी भी project में आपके thoughts को अच्छे से express कर पाते हैं.
Steps to Improve Your Vocabulary ( शब्दावली को कैसे सुधारे ):-
आप अपनी vocabulary को कई तरीकों से सुधार सकते है चलिए कुछ Importatn तरीकों के बारे में जानते है –
Speak with Others ( दूसरों से बात-चीत करे ):-
जब आप लोगों से English में बात करना शुरू करते हैं, जिसे हम English Conversation कहते हैं, तब आप words को सही तरीके से pronounce करना और सही तरीके से use करना सिखने लगते हैं। आप English में बात अपने friends से कर सकते हैं, या आप अगर कहीं काम कर रहे हैं तो आप अपने साथ ही Coworker से भी English में बात करना शुरू कर सकते हैं। आप English को बेहतर करने के लिए Group में Word play भी कर सकते हैं. इससे आपको नई नई Vocabulary सीखने में मदद मिलेगी.
Use Flashcards ( Flashcards का इस्तेमाल करे ):-
Flashcards ये नाम आपने हो सकता है बचपन में सुना हो या ये भी हो सकता है कि आपने इसके बारे में ना सुना हो. अगर ऐसा है तो हम आपको बता दें कि Flashcards ऐसे Cards होते है जिनकी एक साइड में English Words लिखे होते है और दूसरी साइड उसकी Definition (परिभाषा) लिखी होती है. Schools में अक्सर छोटे-छोटे बच्चों को इसे खेलते हुए देखा जाता है.
इनको खेलने से आपकी vocabulary तो अच्छी होती ही है, और साथ ही आपकी Memory भी तेज होती है, जिससे आप इसे आसानी से याद रख सकेंगे.
Try To practice By yourself ( खुद से प्रैक्टिस करे ):-
सिर्फ सीखना Important नहीं है , किसी चीज को सिखने के बाद उसका Daily basis पर प्रयोग करना बहुत जरुरी है. आपने Planning कर ली , अपने कुछ Vocabulary सीख भी लिया , लेकिन उसको Excute अर्थात बोलचाल में प्रयोग नहीं किया तो उस Vocabaulary को सीखकर क्या मतलब निकलेगा. थोड़े दिन में फिर आप उसे भूल जायेंगें.
इसलिए अगर आप रोजाना नई नई Vocabulary सीखते हैं, और उसे बोलते हैं तो इससे आपको वह vocab याद रहने लगते हैं, और साथ ही आप अपनी बातों में बीच में नए-नए words को जोड़ना सीख जाते हैं.
आप Practice के दौरान अपनी बातचीत को लिख सकते हैं, और उसमें नए-नए शब्दों को जोड़ने का प्रयास कर सकते हैं. आप चाहे तो जब भी कोई नया शब्द सीख रहे हैं तो, उससे एक पूरा Sentence (वाक्य) बनाने की कोशिश करें. ऐसा करने से vocabulary से आपको शब्द बनाना आ जाएगा. आप Practice करने के लिए Online app की भी मदद भी ले सकते हैं. आप ऐसे Online app का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपको नए-नए शब्द सीखने को मिले.
Language Learning Apps ( भाषा सीखने वाले App का इस्तेमाल करे ):-
आप vocabulary को बेहतर करने के लिए Online App का इस्तेमाल कर सकते है , आपको Online कई Apps मिल जाएगा. जैसे कि Duolingo, Memrise और Babbel आप इस Apps को इस्तेमाल कर सकते है. ये आपको Vocabulary सीखने में मदद करते है.
आप इन Apps का इस्तेमाल Daily करें, ऐसा करने से आपकी Practice बनी रहेगी और साथ ही साथ आपको इन Apps पर Daily Challenges भी मिलते है, जिससे आप अपनी Vocabulary को test कर सकते हैं.
Learn through Resources ( विभिन्न स्त्रोतों से पढ़े ):-
आप Vocabulary को अलग अलग Resources से भी पढ़ सकते है और सीख सकते है. इसमें आप Dictionary को पढ़ सकते है. अगर आपके पास Dictionary की किताब नहीं है तो आप Online Resources से Vocabulary को पढ़ सकते है. आप अगर किसी Specific field में है और आप उससे जुड़े शब्दों को सीखना चाहते है तो भी आप उस फील्ड से जुड़ी Manual या Dictionary को पढ़ सकते है.
Vocabulary पढ़ने के अन्य Resource में आप News Paper, Novels , Story Books, TV News, YouTube Channel, इत्यादि का Use कर सकते हैं.
Create list of new vocabulary ( नए शब्दों की सूची बनाए ):-
अगर आप नए-नए शब्दों की List बनाते हैं, तो इससे आपको उन्हें याद करने में सहायता मिलेगी और उन्हें Revice भी करने में मदद मिलेगी. आप English Vocabulary List बनाने के लिए अपने Phone को use (इस्तेमाल) कर सकते हैं. या आप चाहे तो उसे किसी छोटी डायरी में भी लिख सकते हैं जिसे आप अपने साथ हमेशा carry (रखते ) करते हों.
Read or Watch News ( खबर पढ़े या देखें ):-
आप नई vocabulary को सीखने के लिए News पढ़ या देख सकते हैं. आप International Magazine को पढ़ सकते हैं, जिसमें आपको Global , National और Regional knowledge मिलेगी और साथ ही साथ आपको उन्हें पढ़कर यह भी समझ में आएगा कि उन words को use (इस्तेमाल) कैसे करना है. और आप इससे अपने खुद के नए शब्द बनाने का प्रयास कर सकते हैं. अगर आप रोजाना News पढ़ते हैं या देखते हैं तो आपको रोजाना नए शब्द जानने का मौका मिलेगा.
Listen to Podcasts and Audiobooks:-
आप अपनी Vocabulary को बिना परेशानी के Podcast और Audiobook की मदद से बेहतर कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको सबसे पहले अपनी पसंद का Podcast चुनना है और सुनना है. या अपनी पसंद की कोई भी Audiobook को चुनना है जो आप as a Beginner समझना चाहते हैं.
जब आप ये पहला काम कर लेते है फिर आपको उन्हें ध्यान से सुनना है, और जब आप उसे सुन रहे हों तब आपको जो भी Words समझ में न आ रहे हों आप उन्हें एक Notebook पर लिख ले और उनका मतलब/अर्थ ( Meaning) पता करें. इससे आप अपने Interest से जुड़े podcast या audiobook को सुन भी लेंगे और उनसे नए नए शब्दों को भी सीख लेंगे.
Use English Sources:-
आप जैसे-जैसे नए Words सीखने लगते हैं, आपको उन्हें समझना भी जरूरी होता है, और साथ ही साथ आपको यह भी सीखना होता है कि उस शब्द को बोलना कैसे हैं. आपको कई सारी Online dictionary में Audio Recording भी मिल जाएगी जिससे आप उन्हें सुनकर शब्द को सही तरीके से बोलना सीख सकते हैं.
आप चाहें तो आप English podcast सुन सकते हैं आपको online ऐसे कई सारे apps मिल जाएंगे जिसमें आप podcast को अपने हिसाब से set कर सकते हैं यानि की आप उस app की मदद से podcast को slow या fast करके सुन सकते हैं ऐसा करने से आप और भी ज्यादा साफ तरीके से English को सुन पाएंगे और समझ पाएंगे.
Use New Words in Context ( सीखे हुए शब्दों से वाक्य बनाए ):-
आपने जो भी नई vocabulary को सीखा है. आप उनको सिर्फ याद ही ना करे बल्कि आप उनको इस्तेमाल भी करें. इसके लिए आप उन शब्दों से नए Sentences और छोटे-छोटे Paragraph भी बना सकते हैं. ऐसा करने से आप उनको इस्तेमाल करना भी सीख जाएंगे.
आपने जो भी नए शब्द सीखे है, आप उन्हें सिर्फ Sentence बनाने में ही इस्तेमाल ना करे, बल्कि आप उनको अपनी Conversation (बातचीत) में इस्तेमाल करें. इससे नए शब्दों को आप अपनी बातचीत में भी ला सकेंगे और अपने conversation को करने का confidence भी आएगा।
Tips to learn vocabulary ( शब्दों को याद करने के सूझाव ):-
- आप जब भी कोई नया word सीखे तो उसे ज्यादा से ज्यादा सुनने व बोलने की कोशिश करें, ऐसा करने से वह शब्द आपको याद रहने के chances काफी बढ़ जाते हैं. और जब आपको word याद हो भी जाए तब भी आप उसे कुछ समय बाद दोबारा पढ़े इससे आप शब्दों को नहीं भूलेंगे.
- जब भी आप किसी नए word को सीखें तो इसका मतलब जरूर जान ले, ऐसा करने से आपको वह word लंबे समय तक याद रहेगा, और आप उसे बहुत ही मुश्किल से ही भूल पाएंगे.
- आप vocabary को याद रखने के लिए vocab के शब्दों से वाक्य बनाए, ऐसा करने से वह आपके ज़हन में बने रहेंगे.
- आप हर रोज कुछ certain number of words (कुछ निश्चित संख्या में शब्दों) को याद करें, आप 15 से 20 words को daily याद करें. ऐसा करके अपनी vocabulary list को आसानी से बढ़ा सकते हैं.
Related Post:-
- Best Way to Learn English Vocabulary: 9 Tips & Tricks
- Learn Vocabulary through Stories: The Enchanted Forest
- 1000 Daily Use Vocabulary to Boost Your Communication Skills.
Conclusion:
आज हमने आपको Ways to Improve vocabulary के बारे में बताया है, और साथ ही vocabulary को improve करने की importance और tips के बारे में बताया है. अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आती है तो हमें जरूर बताएं और ऐसी ही English से जुड़ी Information के लिए हमारे साथ बने रहे और हमारी Website पर visit करना ना भूले.
Thank you!