Interjection definition and examples: Learn In Hindi

Interjection definition and examples: Learn In Hindi :- पिछले कई Post के माध्यम से हम लोग Part of Speech को बहुत अच्छे से Cover कर रहे थे.  इसी क्रम में हम लोग आज आपके लिए एक Important Topic लेकर आए हैं, जिसे हम  Interjection कहते हैं. इसका इस्तेमाल English communication/writing में बहुत ही ज्यादा किया जाता है. अगर आप interjection को अच्छे से समझ जाते हैं तो यकीनन आपकी English native language की तरह हो जाएगी और साथ ही साथ आपकी Communications skill & Writing skills भी काफी बेहतर हो जाएगी.

इस Post/Article में हम आपको topics से जुड़े हर सवाल का जवाब देंगे. चाहे वह इसका meaning हो या इसका definition या उसके examples हों.  आज हम आपको हर एक चीज के बारे में details से बताएंगें.

About interjections:-

English के ऐसे शब्द जो अचानक उत्पन्न होने वाली fellings (भावनाओं ) जैसे आश्चर्य , ख़ुशी , दुःख , गुस्सा , आदि को दर्शाने अथवा व्यक्त करने के लिए उपयोग किया जाता है.

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ – हिंदी व्याकरण में इसे “विस्मयादिबोधक” कहा जाता है.

English words that are used to show or express suddenly occurring feeling such as surprise, happiness, sadness, anger, etc.

 

What is interjections & Definitions:-

Interjections यह  Part of Speech का बहुत ही महत्वपूर्ण Part है. इसकी help से हम अचानक से उत्पन्न हुई भावनाओं को व्यक्त कर पाते हैं. इसका इस्तेमाल Sentence में कहीं भी किया जा सकता है, लेकिन ज्यादातर इसका इस्तेमाल Sentence की शुरुआत में ही किया जाता है. इसका इस्तेमाल Exclamatory Sentence बनाने में भी किया जाता है.

How & where to use?

बहुत से लोगों को Interjections के बारे में जानकारी तो होती है लेकिन वे इसका इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं.  उन्हें ये नहीं पता होता कि इसका इस्तेमाल कहां और कैसे करें.  तो आज हम आपको इसकी सही एवं सटीक जानकारी देंगे. हमें आशा है कि आपको यह पसंद आएगा.

कहने का अर्थ सिर्फ इतना है कि Intejections का प्रयोग हम तब करते हैं जब हम अपनी भावनाओं को अचानक या जल्दी और प्रभावी ढंग से व्यक्त करना चाहते हों.  ऐसे words एकाएक उत्पन्न होने वाली भावनाओं को व्यक्त करने के लिए होता है.

बहुत से लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में  “विस्मयादिबोधक” यानी कि Interjection का इस्तेमाल करते रहते हैं.  जैसे मैं रोड पर जा रहा हूँ और अचानक कोई दुर्घटना देखा तो अपने आप “Oh my god” या “Oh God” जैसे शब्द निकल जाते हैं. 

अगर आप लिखना पसंद करते हैं, तो आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए Interjections Words का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसे आसानी से अपनी Writing में या किसी Dialogue में इस्तेमाल करके अपनी भावनाओं ( दुख, दर्द, प्यार ,आश्चर्य ,गुस्सा, हैरानी आदि ) को दिखा सकते हैं. 

आप बात करते समय लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए भी Interjection का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप लोगों के सामने तरह-तरह की feelings को रख सकते हैं.

 

Some important interjections for daily use:-

interjection वह शब्द होते हैं जो व्यक्ति में अचानक से आए हुए भावनाओं को व्यक्त करते हैं. इसमें Wow!, Oops!, Hey!, Ouch!, Yay! ,Ugh!, Oh!, Alas!, Aha!, Bravo! आदि शब्द आते है.

Interjections Purpose
Wow To express your admiration or happiness for something. (किसी चीज़ के प्रति अपनी प्रशंसा या खुशी व्यक्त करने के लिए)
Oh To express pain or surprise. ( दर्द या आश्चर्य व्यक्त करने के लिए)
Oops Emotion (गलती या चूक होने पर)
Yay For – Joy or Excitement ( खुशी या उत्साह )
Ouch To express pain ( दर्द )
Hey For attention or to object to something ( किसी बात का ध्यान आकर्षित करने या उस पर आपत्ति जताने के लिए )
Hooray Victory or happiness ( विजय या ख़ुशी )
Ew To express disgust or dislike ( घृणा या नापसंदगी व्यक्त करना )
Hmm To express contemplation, doubt, or meditation (  चिंतन, संदेह या ध्यान व्यक्त करने के लिए )
Oh no For despair or sadness ( निराशा या दुःख के लिए )
Bravo To express appreciation or praise (प्रशंसा या तारीफ़ व्यक्त करने के लिए)
Alas To express sadness or pity (दुःख या दया व्यक्त करने के लिए)
Aha When you find a solution to a problem or understand something
Phew To express relief
Dear To express pity or surprise
Well To introduce a remark.
Ah To express realisation or surprise ( अहसास या आश्चर्य व्यक्त करना )

 

Examples of interjection:-

  • Wow, the sunset is stunning! ( वाह, सूर्यास्त अद्भुत है! ) 

इसमें “wow” एक interjection है, क्योंकि वह sunset को  देखकर आई हुई भावनाओं को दिखा रहा है. जिससे मालूम हो रहा है कि बोलने वाला sunset देखकर हैरानी में है.

 

  • Oh no, I forgot my keys! ( अरे नहीं, मैं अपनी चाबियाँ भूल गया! )

इसमें “Oh no” interjection है, क्योंकि वह यह दिखा रहा है कि व्यक्ति चाबी भूलने से दुखी हो गया है.

 

  • Hooray! We won the game. ( हुर्रे! हमने खेल जीत लिया. )

इसमें “Hooray” interjection है, क्योंकि वह खेल जीतने की खुशी को साफ दिख रहा है कि व्यक्ति खेल जीतने के बाद कितना खुश है. 

 

  • Ouch, that hurt! ( उफ! दर्द हुआ! )

इसमें “ouch” interjection है, क्योंकि वह दर्द को साफ दिख रहा है व्यक्ति कितना दुखी हो गया है दर्द होने से.

 

  • Yikes, that spider is huge! ( हाँ, वह मकड़ी बहुत बड़ी है! )

इसमें “yikes” एक interjection है , क्योंकि वह आश्चर्य को दिखा रहा है जोकि बड़ी मकड़ी को देखने के बाद व्यक्त हुआ है.

 

  • Hey, watch where you’re going! ( अरे, देखो तुम कहाँ जा रहे हो! ) 

यहां पर “hey” एक interjection है , क्योंकि वो दिखा रहा है कि व्यक्ति किसी अन्य का ध्यान अपने ऊपर लाना चाहता है और वो उस से सवाल कर रहा है कि तुम कहा जा रहे हो.

 

  • Ah, this coffee tastes amazing. ( आह, इस कॉफ़ी का स्वाद अद्भुत है. ) 

इसमें ”Ah” एक interjection है, क्योंकि वह सब दिखा रहा है कि coffee का स्वाद लेने के बाद व्यक्ति को  आश्चर्य हो रहा और इस interjection से उसकी आश्चर्य झलक रहा है.

 

  • Ugh, I can’t believe it’s raining again. ( उह, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि फिर से बारिश हो रही है. ) 

इसमें “ugh” एक interjection है , क्योंकि इसमें व्यक्ति आश्चर्य में है , व्यक्ति को दोबारा बारिश शुरू होने से आश्चर्य हो रहा है.

 

  • Hmm, I need to think about that. ( हम्म, मुझे इसके बारे में सोचने की ज़रूरत है. ) 

इसमें “hmm” एक Interjection है, क्योंकि इस यह दिखा रहा है कि व्यक्ति को किस चीज के बारे में सोचने की जरूरत है.

 

  • Bravo, what a fantastic performance! ( ब्रावो, क्या शानदार प्रदर्शन है! ) 

इसमें “bravo” एक interjection है , ब्रावो बोलने से व्यक्ति किसी को शाबाशी देना चाहता है जिससे performance को देखने के बाद उसकी खुशी झलक रही है.

 

Types of interjection:-

Interjection कई तरह के होते हैं, जिन्हें अब आप जानेंगे अगर आप इन्हें अच्छे से जान लेते हैं तो आप इनका इस्तेमाल करना भी अच्छे से सीख जाएंगे.

Interjection for Happiness:-

इसका इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आप अपनी खुशी को जाहिर करना चाहते हो. इसको हम examples से और भी बेहतर समझेंगे. 

Examples:-

  • Yay! We won the match.( ये! हम मैच जीत गए. )
  • Hurray! The exams are over.( हुर्रे! परीक्षाएं खत्म हो गईं. )
  • Woohoo! It’s my birthday today.( वूहू! आज मेरा जन्मदिन है. )
  • Wow! This place looks amazing.( वाह! यह जगह शानदार लग रही है. )
  • Yippee! We are going on a vacation. ( यिप्पी! हम छुट्टी पर जा रहे हैं.)

 

Interjection of Attention:-

ऐसे Words जिनका इस्तेमाल हम किसी प्रकार का Attention ( ध्यान) देने या आकर्षित करने के लिए करते हैं.  जैसे – Hey, Look, Listen, etc.

इसे हम  examples की मदद से समझते है-

Examples:-

  • Hey, look at this! ( अरे, इसे देखो! )
  • Look, there’s a rainbow! ( देखो, इंद्रधनुष है! )
  • Listen, I have something important to tell you. ( सुनो, मुझे तुमसे कुछ महत्वपूर्ण कहना है. )
  • Behold, the king approaches! ( देखो, राजा आ रहा है!)
  • Hark! I hear a distant cry.( सुनो! मुझे दूर से रोना सुनाई दे रहा है. )

 

Interjection for Sorrow:-

इसका इस्तेमाल हम तब करते हैं जो हमें दुख या शोक को दर्शना हो. 

Examples :-

  • Alas! I have lost my favorite book.( अरे! मैंने अपनी पसंदीदा किताब खो दी. )
  • Oh no! The cat broke the vase.( अरे नहीं! बिल्ली ने फूलदान तोड़ दिया. )
  • Woe! The village was destroyed by the flood.( हाय! बाढ़ ने गाँव को नष्ट कर दिया. )
  • Dear me! I forgot to call her on her birthday. ( हे भगवान! मैं उसके जन्मदिन पर उसे कॉल करना भूल गया. )
  • Alack! The crops have failed this year. ( हाय! इस साल फसलें बर्बाद हो गई हैं. ) 

 

Interjection for mistake:-

इस इंटरेक्शन का इस्तेमाल हम सब करते हैं जब हमें गलती को दर्शाना होता है, चलिए इस examples से समझते हैं.

Examples – 

  • Oops, I dropped the glass.( ओह, मैंने गिलास गिरा दिया. )
  • Uh-oh, I forgot my keys at the office.( उह-ओह, मैं अपनी चाबियाँ ऑफिस में  भूल गया. )
  • Whoops, I stepped on your foot. ( उफ्फ, मैंने तुम्हारे पैर पर कदम रख दिया. )
  • Darn, I missed the bus again.( धत्त, मैं फिर से बस से चूक गया. )
  • Oh no, I spilled coffee on my shirt.( ओह नहीं, मैंने अपनी शर्ट पर कॉफी गिरा दी. )

 

Interjection for approval:-

हम इस इंटरनेशनल का तब इस्तेमाल करते हैं जब हमें किसी को सहमति देनी हो, चलिए इस examples से समझते हैं.

Examples:-

  • Bravo! You did an excellent job on your presentation. ( शाबाश! आपने अपने प्रस्तुतीकरण में बेहतरीन काम किया है. )
  • Well done! Your hard work has paid off. (बहुत अच्छा! आपकी मेहनत रंग लाई है. )
  • Excellent! This is exactly what we needed. ( शानदार! यही हमें चाहिए था. )
  • Good job! Keep up the great work. (अच्छा काम! इसी तरह मेहनत करते रहो.)
  • Splendid! Your solution to the problem was perfect. (शानदार! आपकी समस्या का समाधान बेहतरीन था.

 

Interjection for surprise:-

Interjection for surprise का इस्तेमाल हम तब करते हैं जब हमें किसी चीज से आश्चर्य होता है.  इसे examples से समझते हैं. 

Examples:-

  • Wow! What a beautiful painting! (वाह! क्या खूबसूरत पेंटिंग है!)
  • Oh my God! I can’t believe you won the lottery! (अरे भगवान! मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि तुमने लॉटरी जीत ली!)
  • Really? You’re moving to a new city? (सचमुच? तुम नई शहर में जा रहे हो?)
  • Incredible! I didn’t expect this result. (अद्भुत! मुझे इस परिणाम की उम्मीद नहीं थी.)
  • Unbelievable! How did you manage to finish the project so quickly? (अविश्वसनीय! तुमने प्रोजेक्ट इतनी जल्दी कैसे पूरा किया?)

 

Related Post:-

FAQs: 

  • Interjection क्या होते है? 

Ans:- Interjection का मतलब होता है “विस्मयादिबोधक” . इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब व्यक्ति को अपने भीतर अचानक से आई हुई भावनाओं को जाहिर करना हो.

 

  • Interjection कौन कौन से होते है ? 

Ans:- Wow!, Oh!, Hey!, Yikes!, Oops!, Hurray!, Ugh! आदि.

 

  • Interjection का हम बातचीत में इस्तेमाल कर सकते है ? 

Ans:- जी हां, आप इंटरनेशनल का इस्तेमाल अपनी रोजाना की बातचीत में कर सकते हैं.

 

  • Interjection कहा लगते है? 

Ans:- Interjection ,sentence में कहीं भी लग सकता है, लेकिन ज्यादातर इस sentence की शुरुआत में ही लगाया जाता है.

Conclusion: 

आज के इस article में हमने आपको interjection से जुड़ी जानकारी दी है, इसके साथ ही हमने आपको interjection को अलग-अलग समझाकर उसके examples भी दिए हैं जिससे आपको इन्हें समझने में आसानी हो, अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो हमारे साथ यूं ही बने रहे और ऐसी ही और अन्य information के लिए हमारी website पर visit करें.

(Visited 11 times, 1 visits today)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.