Positive, comparative, and superlative degree: In Hindi

Positive, comparative, and superlative degree: In Hindi. Degree of comparison क्या होता है ? Positive degree, Comparative degree and Superlative degree क्या होता है ? Degree of comparison in Hindi – Definition, Rules and Examples. ऐसे कई प्र्श्न आपने mind में आ रहे होंगें. आज के इस post में ऐसे ही कई सवालों के anshwer आपको बड़ी ही आसानी से मिल जायेंगें.

Degree of Adjectives को समझने से पहले आपको Adjective को समझना होगा. पिछले Post में हमने Adjective के बारे में details में बताया था , यदि आपने वह Post नहीं पढ़ा तो उसे अवश्य पढ़ें. Post की link नीचे दी गयी है.

Adjective क्या होता हैं? 

क्या आपको पता है? आपके अंदर क्या गुण, अवगुण या खूबियां हैं? जरूर पता होगा !!! अगर नहीं तो आपके दोस्तों को आपके बारे में इसकी जानकारी जरूर होगी. जैसे आप बहुत पढ़े-लिखें हैं, आप बहुत अच्छे इंसान हैं, आप बहुत बड़े आदमी हैं, आप के पास BMW car है, या आप धोकेबाज हैं. ऐसे बहुत सारे गुण आथवा अवगुण आपके अंदर भी होंगे. ऐसा हम सभी के अंदर भी होता है.

अब, Grammar के point of view से आपके और हमारे अंदर जो गुण, अवगुण हैं, यही आपकी विशेषता होती है. और इसी विशेषता बतलाने वाले word को ही हिंदी Grammar में विशेषण तो English Grammar में Adjective कहते हैं. इसलिए इसे ऐसे भी Describe कर सकते हैं – Noun अथवा Pronoun की विशेषता बतलाने वाले Word को Adjective कहते हैं.

Degree क्या है ?

Degree के कई अर्थ होते हैं. जैसे Degree का हिंदी अर्थ – उपाधि, पदवी होता है. जैसे हम Collge से  Graaduation कम्पलीट करते हैं तो हमे Graduation की Degree अर्थात उपाधि मिल जाती है. उसी तरह Degree का एक अर्थ स्तर , हद भी होता है. जैसे हम कहते हैं कि – आपको कितना Degree बुखार हुआ है ? इसका अर्थ है कि आपके शरीर का तापमान किनते अंश तक है.

इसी प्रकार Adjective की तुलना करने के लिए भी Degree शब्द का प्रयोग किया जाता है. अब Question ये बनता है कि – Adjective की तुलना क्या होती है ?

Adjective का हिंदी अर्थ विशेषण होता है और विशेषण अर्थात विशेषता. अब किसी Noun अथवा Pronoun की विशेषता तुलनात्मक रूप से की जा सकती है. जैसे मैंने कहा कि – Ram अच्छा इंसान है. यंहा पर मैंने Ram की तुलना किसी से नहीं की है , सिर्फ यह बताया है कि राम अच्छा इंसान है. लेकिन अगर मैं कहूं कि – राम, श्याम से अच्छा इंसान है. अब यंहा पर तुलना हो रही है और यह तुलना राम और श्याम के बीच हो रही है . और अगर यह कहूं कि राम सबसे अच्छा इंसान है. इसका मतलब भी कि यंहा तुलना हो रही है और यह तुलना राम और सब के बीच हो रही है.

इसी प्रकार Adjectives का प्रयोग जब तुलना करने के लिए की जाती तब उसे हम Degree of Comparison or  Adjectives of Degree or Degree of Adjectives कहते हैं.

Positive, comparative, and superlative degree
Positive, comparative, and superlative degree

Types of Degree of Adjectives:

Adjectives की तीन अवस्थाएं (Degree)  होती है. They are -First form, Second form and Third form जिसे हम Positive, Comparative and Superlative Degree भी कहते हैं.

Positive, comparative, and superlative degree English grammar में  Adjectives के three different levels को describe करते हैं. ये levels किसी attribute या  quality की varying intensity को represent करते हैं.

 

Positive Degree:

इसे First form of degree भी कहते हैं. जब Adjective अपने Simple form में होता है तब उसे Positive Degree कहते हैं. इस form में किसी प्रकार की कोई comparison नहीं होती है. इसमें सिर्फ किसी एक की ही विशेषता बताई जाती है. जैसे –

  • Mohan is a tall boy.
  • Ram is a handsome man.
  • The cat runs fast.
  • The sun is hot.

उपर्युक्त Sentences में noun की किसी भी तरह की कोई Comparision नहीं है , इसलिए इसे Positive Degree कहते हैं.

 

Comparative Degree:

Comparative degree me ek cheez ko doosri se compare kiya jata hai.

Sentence में जब Noun or Pronoun का Comparision दो के बीच अथवा उससे कुछ ज्यादा ( लेकिन सबसे नहीं ) के बीच में की जाती है , तब उसे Comparative Degree कहते हैं. जैसे –

  • Rahul is taller than Sunil.
  • The cat runs faster than a dog.
  • Reema is more beautiful than Sangeeta.
  • He sings better than his friend.
  • Satyam is better than Rahul, Shyam, Anil & Kirti in maths.

 

Superlative Degree:

Superlative degree me ek cheez ko sabse zyada ya sabse kam describe kiya jata hai, usually group mein se.

Superlative Degree of an Adjective का प्रयोग तब होता है , जब Noun or Pronoun का Comparision (तुलना ) Group अथवा सबसे  होती है. इसमें एक की तुलना अनेक से की जाती है. जैसे –

  • Sohan is the tallest boy in the class.
  • Salman is the most handsome actor.
  • The house is the biggest of the three.
  • She is the smartest doctor in the area.

Note: Superlative degree से पहले article “The” का प्रयोग किया जाता है जबकि Positive & Comparative Degree से पहले “The” का प्रयोग नहीं करते हैं. 

कुछ अन्य Examples :-

Positive Comparative Superlative
Rima is tall. Rima is taller than her brother. Rima is the tallest in her family.
The hospital is close to my house. The hospital is closer to my house than the restaurant. The hospital is the closest to my house out of all the others.

 

 

Formation of Degree:

Positive Degree से Comparative or Superlative Degree कैसे बनायें?

1.) er and est:
  • Most adjectives form the comparative adjectives by adding “er” & the superlative by adding “est” to the positive degree.

कुछ Adjectives के अंत में “er” अथवा “est” को जोड़कर क्रमशः Comparative and Superlative Degree बनाये जाते हैं. जैसे –

Positive Degree Comparative Degree Superlative Degree
Young Younger Youngest
Smart Smarter Smartest
Hard Harder Hardest
Dark Darker Darkest
Kind Kinder Kindest
Light Lighter Lightest
Tall Taller Tallest

 

  • जब Postitive Adjectives, “y”  के साथ समाप्त होता है और उसके पहले कोई consonant होता है, तो “er” और “est” जोड़ने से पहले y को i में बदल दिया जाता है. जैसे –
Positive Degree Comparative Degree Superlative Degree
Happy Happier Happiest
Easy Easier Easiest
Heavy Heavier Heaviest
Tasty Tastier Tastiest
Spicy Spicier Spiciest
Dusty Dustier Dustiest
Cloudy Cloudier Cloudiest
Shiny Shinier Shiniest

 

  • जब Positive Adjectives, Single Consonant के साथ समाप्त होता है और यदि  उसके पहले एक Vowel होता है, तब  “er” और “est” जोड़ने से पहले यह Consonant दोगुना अर्थात double हो जाता है. जैसे –
Positive Degree Comparative Degree Superlative Degree
Big Bigger Biggest
Sad Sadder Saddest
Fat Fatter Fattest
Red Redder Reddest
Hot Hotter Hottest
Wet Wetter Wettest

 

 

2.) “r” & “st” :

If Positive Degree has “e” at the end then Comparative & Superlative Degree is made by adding “r” & “st”.

यदि Positive Degree एक अंत में “e” होता है तब “r” & “st” लगाकर Comparative & Superlative Degree बनाया जाता है. जैसे –

Positive Degree Comparative Degree Superlative Degree
Late Later Latest
Wide Wider Widest
Brave Braver Bravest
Simple Simpler Simplest
Cute Cuter Cutest
Fine Finer Finest

 

3.) More & Most:

Comparative and Superlative Degree is formed by adding “More” and “Most” to some Positive Adjectives.

कुछ Positive Adjectives में “More” और “Most” को जोड़कर Comparative and Superlative Degree बनायी जाती है. जैसे –

Positive Degree Comparative Degree Superlative Degree
Beautiful More Beautiful Most Beautiful
Important More Important Most Important
Careful More Careful Most Careful
Useful More Useful Most Useful
Difficult More Difficult Most Difficult
Interesting More Interesting Most Interesting
Intelligent More Intelligent Most Intelligent

 

4.) Irregular comparison:

कुछ ऐसे Adjectives होते हैं , जिनके लिए कोई Standard rules नहीं होता है. जैसे –

Positive Degree Comparative Degree Superlative Degree
Good Better Best
Bad Worse Worst
Little Less Least
Inner Inner Inmost
Many Much More
Near Nearer Nearest

 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको इस Post से Degree of Adjectives के बारे में काफी जानकारी प्राप्त हुयी होगी. आपके लिए यह Post कितना usefull रहा , comments के माध्यम से जरूर बताएं. आप इस Post को अपने दोस्तों में जरूर Share करें.

(Visited 438 times, 1 visits today)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.