Learning English for Beginners: Important tips
English सीखना इतना हार्ड नहीं है , जितना की English Coaching Classes वाले पैसे कमाने के चक्कर में आपको डरा देते हैं. जिस दिन आपके अंदर से यह डर निकल जायेगा , उसी दिन से आप English सीखना शुरू कर देंगें. सबसे ज्यादा अगर कुछ Important है तो वह है – डर. So आज के इस Post में मैं आप लोगों से कुछ Important Tips (Learning English for Beginners: Important tips) शेयर करूँगा जो आपकी English Learning में बहुत ही ज्यादा मदद करेगी.
Learn common words first – Learning English
दोस्तों मैं सबसे पहले आप लोगों से यही Recomend करूँगा कि Daily Uses English Words को पहले याद करें, उनका अर्थ समझें और उनका प्रयोग करना शुरू करें. ऐसा करने से Daily Use होने वाले शब्द आपको जल्दी याद और आपकी Vocabulary भी बनती जाएगी. कुछ Important daily uses words जैसे –
Top 50 common English verbs for Learning English
अगर हम लोग Comman Verbs की बात करें तो ऐसे 50 Verbs की List बनाइये , जिन्हे हम दिन-प्रतिदिन use करते रहते हैं. जैसे –
Ask, Be, Become, Begin, Call, Come, Could, Do, Feel, Find, Get, Give, Go, Have, Hear, Help, Keep, Know, Leave, Let, Like, Look, Make, May, Mean, Move, Need, Play, Put, Run, Say, See, Show, Start, Seem, Should, Take, Talk, Tell, Think, Try, Turn, Use, Want. Will, Work, Would etc.
Most common action words in English
ऐसे ही अन्य बहुत से Common words हैं , जिनका प्रयोग daily basis पर होते रहता है. जैसे –
Eat, Drink, Sleep, Walk, Run, Sit, Stand, Talk, Listen, Read, Work, Speak, Call, Ask, answer, Think, Create, Build, Plan, Manage, Meet, Go, Come, Move, Turn, Jump, Push, Pull, Climb, Throw, Catch, Cook, Clean, Wash, Fix, Repair, Cut, Open, Close, Sweep, Love, Like, Hate, Smile, Cry, Laugh, Hope, Feel, Believe, Buy, Sell, Pay, Give, Take, Help, Show, Share, Teach, Learn, Study, Know, Remember, Understand, Forget, Solve etc.
दोस्तों जितना ज्यादा हो सके , ऐसे Daily uses वाले words की एक List बनाओ और उन्हें रट डालो. याद रहे जितना ज्यादा Vocabulary आपको याद रहेगी , उतनी अच्छी आपकी English भी होगी.
Don’t need perfect grammar- Learning English
कोई जरुरत नहीं है कि आपको English Grammar का ज्ञान हो. क्या आपको आपकी भाषा जिसे आप बोलते हैं , उसके Grammar का ज्ञान है ? नहीं न !!!! फिर भी आप अपनी मात्र-भाषा को अच्छे से बोल पा रहे हैं न !!!! बस ऐसा ही कुछ English में भी है.
अक्सर नए लोग Grammar के चक्कर में फंस कर रह जाते हैं. एक छोटा बच्चा जो अभी मात्र 4-5 साल का होता है वह भी अपनी मात्र भाषा को बिना Grammar सीखे अच्छे से बोलता है. हमे उस बच्चे जैसा बनना है.
थोड़े दिन के लिए भूल जाओ की आप बड़े हो !!!! आप शुरुवात छोटे से करो, इसलिए सिर्फ हो सके तो सिर्फ Basic Grammar ही सीखो.
Learn 3 most important tenses first
तीसरा Important Tips यह है कि आपको शुरुवाती दौर में सभी Tenses को नहीं पढ़ना है. आप सिर्फ निचे दिए 3 Tenses को ही सीखो. आप पहले English Speaking करना शुरू तो कीजिये. गलत भी होगा तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता है. आज भी बड़े बड़े लोग गलत English बोल जाते हैं.
Simple Present Tense
Simple Present Tense का मतलब वर्तमान से है. जैसे – On Monday, I work. अर्थात आज Monday है और मैं काम कर रहा हूँ. शुरुवाती दौर में आपको सिर्फ Simple Present Tense के Sentences बोलने हैं. बाकी के Tenses के बारे में अगले 4-6 Month तक नहीं सोचना है.
Simple Past Tense
दूसरा जो Important Tense है वह है Simple Past Tense. यह Tense बीत गए पल के बारे में बताता है. जैसे – Yesterday, I worked. अर्थात कल मैं काम कर रहा था.
Past Tense में सिर्फ Simple Past Tense के बारे में सीखो. अभी ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है. Past से Related जो भी हो सकता है , वैसे Sentence बनाओ. जैसे – दो दिन पहले मैं गुजरात में था , पिछले रविवार को मैं क्रिकेट खेल रहा था. Before , Yesterday , Last Time, Last Sunday यह सब Past Tense है.
Simple Future Tense
तीसरा Important Tense है – Simple Future Tense. जब भी आप आने वाले पल के बारे में बात करेंगें तब आप Future Tense में बात करेंगें. जैसे -Tomorrow, I will work. मैं कल काम करूँगा. Tomorrow, Next Monday, Next Month, यह सब Simple Future Tense है.
तो दोस्तों आपको Simple Present, Simple Past, & Simple Future Tense को ही Learn एवं समझना है. अभी के लिए इतना काफी है. जब आप में थोड़ी बहुत English Speaking आज जाएगी तब आप इसके आगे बढ़ सकते हैं.
Start a small amount of listening – For Learning English
दोस्तों हमें बहुत से लोग ज्ञान देते रहते हैं की English Movie, English Channel, इत्यादि – इत्यादि देखने के लिए , जिससे हमारी Englisg Speaking Skills और भी अच्छी हो जाये. उनका यह ज्ञान सही भी है. इसमें कोई संसय नहीं है. लेकिन मैं आपकी Suggest या Recomend करूँगा की आप small amount में listening शुरू कीजिये. जैसे 10 second का कोई वीडियो हो या max to max 1 minute का video.
शुरुवात हमेशा छोटे – छोटे से कीजिये. धीरे – धीरे आगे बढिये.
Start: English for your life
दोस्तों अंतिम में मेरा Suggestion यह है कि जितना ज्यादा हो सके Practice कीजिये. बिना सरमाये लजाये , बिना किसी संकोच किये सिर्फ बोलना चालू कीजिये. याद रहे English Speaking or English Learning आप अपने लिए कर रहे हैं. आप अपना Future बनाने के लिए कर रहे हैं. ऐसा करने से अथवा English सिखने से आप का भला होगा , आपका Progress होगा. इसलिए अपना 100% देने की कोशिश कीजिये.
Daily आपको Family Words, Work Words, Routine Words, Weather words ऐसे Subject पर बात करना चाहिए या शुरुवात कीजिये.
Test Your Self – Practice more and more.
और अंत में – आप ने आज क्या नया सीखा , उसकी Practice कीजिये. Practice कई तरीके से कर सकते हैं. आप चाहे तो अपने दोस्त की Help ले सकते हैं या अपने Mobile Phone में Recording करके भी Practice कर सकते हैं. जितना ज्यादा Practice उतना ज्यादा Good English Speaking होगी.
Related Post:
- Best Way to Learn English Vocabulary: 9 Tips & Tricks
- Boost Your Vocabulary: Tips for Improving Your Word Power Daily.
- Ways To Improve your English Reading Skills: Learn English in 2024
- 15 ways to learn English fast and effectively