Demonstrative Pronouns | Definition Meaning and Examples.

हम जानते हैं कि English Sentences में Nouns की Repition को कम करने के लिए Noun के स्थान पर Pronoun का प्रयोग किया जाता है. Pronoun को अच्छे से समझने एवं जानने के लिए हम लोगों ने इसके प्रत्येक Parts ( Types of Pronoun ) के ऊपर अच्छे से Post बनाया हुआ है. इसी क्रम में आज का यह Post, Demonstrative Pronouns के ऊपर बनाया गया है.

इस Post के अंतर्गत आपको Demonstrative Pronouns के बारे में Details में Information/जानकारी  प्राप्त हो जाएगी. यह Post आपकी English सिखने की इस Journey में काफी फायदेमंद होगा इसलिए Post को पूरा जरूर पढ़ें.

Demonstrative Pronouns | Definition Meaning and Examples.
Demonstrative Pronouns | Definition Meaning and Examples.

Demonstrative Pronouns:-

Pronouns जिसे Hindi Grammar में “सर्वनाम” कहा जाता है, इसके कई प्रकार होते हैं. जैसे – Personal Pronoun, Possessive Pronoun, Relative Pronoun etc. इन्ही अन्य प्रकारों में से एक  Demonstrative Pronouns भी है. Demonstrative शब्द पर यदि गौर करें तो पता चलता है कि यह Word , Lattin Language के “Demonstrate” से बना हुआ है.

Demonstrate का हिंदी में अर्थ होता है – किसी प्रकार के संकेत /इशारा/ प्रदर्शन करना. इसलिए Demonstrative Pronouns को Hindi Grammar में “संकेतवाचक सर्वनाम” कहा जाता है.

Definition of Demonstrative Pronoun:-

Demonstrative pronouns are used to express the position of a noun as near or far.

Or

Demonstrative Pronouns का Use किसी Noun की स्थिति ( निकट या दूर) व्यक्त करने के लिए किया जाता है.

Or

जिस Pronoun का प्रयोग किसी व्यक्ति , जानवर या वस्तु को Demonstrate (प्रदर्शित) करने , अथवा उसका परिचय देने के लिए किया जाता है , उसे Demonstrative Pronoun कहते हैं.

 

Meaning of the Demonstrative Pronoun:-

आपने कई बार “Demo” शब्द को सुना होगा. क्या आपने कभी किसी Computer course का Demo Class अटेंड किया है ? जरूर किया होगा। Demo Class में क्या होता है ? इसमें Course के बारे में Complete knowledge न देकर सिर्फ थोड़ी बहुत जानकारी दी जाती है और यह संकेत दिया जाता है कि सिखाने वाले को पूरा Course आता है.

तो यंहा पर यह जो “Demo” शब्द होता है , इसका अर्थ है – किसी तरफ संकेत करना या किसी तरह का संकेत करना . Demonstration से Demo शब्द भी बना है, और इसका हिंदी में अर्थ होता है – संकेत देना या करना.

इसलिए Sentences में ऐसे शब्द जो किसी चीज का संकेत देते है , और उनका संबंध सीधा Noun से है तो वह Demonstrative Pronoun कहा जाता है. जैसे – That is my pen. यंहा पर “that” यह संकेत दे रहा है कि वह पेन मेरी है.

Demonstrative Pronoun  के लिए This, That, These , Those or Such का प्रयोग किया जाता है.

Sentences with this that these those or Such:-

किसी वाक्य में Noun की स्थिति यानि दुरी को व्यक्त करने के लिए “This, That, These, Those & Such” का प्रयोग किया जाता है. जैसे –

  • This is my pen. ( यह मेरी पेन है.)
  • This is a boy. ( यह एक लड़का है.)
  • These boys have been playing football since morning. (ये लड़के सुबह से फुटबॉल खेल रहे हैं.)
  • That train is late every day. (वह ट्रेन हर दिन लेट होती है.)
  • Those books are kept in a drawer. (वो किताबें एक दराज में रखी हुई हैं.)
  • These are nice shirts. (ये अच्छी शर्ट हैं.)
  • Such a person is very dangerous. (ऐसा व्यक्ति बहुत खतरनाक होता है.)
Rules of Demosntrative Pronouns:
  • यदि Object एक वचन में है और नजदीक  है तो “This” का प्रयोग होगा.
  • यदि Object एक वचन में है और दूर  है तो “That” का प्रयोग होगा.
  • यदि Object एक बहुवचन में है और नजदीक  है तो “These” का प्रयोग होगा.
  • यदि Object एकवचन में है और दूर  है तो “Those” का प्रयोग होगा.
  • Such का प्रयोग किसी तरह का “इशारा” करने के लिए होता है.

 

Classification of Demonstrative Pronouns:-

Demonstrative Pronouns का Classification समझना है तो निचे दिया गया table को समझें.

Numbers ( संख्या ) Near ( नजदीक ) Far ( दूर )
Singular (एकवचन ) This That
Plural (बहुवचन ) These Those
Singular & Plural Such Such

10 examples of Demonstrative Pronouns:-

  • This is my dad.
  • This is my favourite resort.
  • That is my school.
  • That is my school bus.
  • These books are too expensive.
  • These are my cousins.
  • Such boys are very bad.
  • Those books are the best.
  • That man is too tall.
  • Those women are very beautiful.

 

FAQ:

Q.:- What is a Demonstrative Pronoun?

Ans:- A demonstrative pronoun represents a thing or things for near or far in distance or time.

 

Q.:- Types of Demonstrative Pronouns.

Ans:- Mainly there are 4 Demonstrative pronouns in English Grammar – This, That, These, and those.

 

Related Post:-

(Visited 260 times, 1 visits today)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.