The difference between shall and should in Hindi: Shall Vs Should

The difference between shall and should in Hindi: Shall Vs Should:- कभी – कभी English बोलते समय बड़ा Confusion हो जाता है कि Sentence में Shall use करूँ या Should. इन दो शब्दों को लेकर काफी ज्यादा गड़बड़ी हो जाती है. मैं खुद कई बार Shall के जगह Should और Should की जगह Shall बोल देता था , जो की सही नहीं है.

यदि आप एक अच्छे English Spoken Person हैं तो आपसे यह गलती नहीं होनी चाहिए.  आज के इस Article में हम लोग Shall Vs Should को पढेंगें और बहुत सारे Examples से इसे समझने की कोशिश करेंगें. विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि इस Article को Complete पढ़ने के बाद , आपके mind में Shall और Should को लेकर जो भी Confusion होगा सब दूर हो जायेगा.

Shall Vs Should:-

Shall and Should दोनों ही Auxiliary Verb हैं , जिसे हम Model Verb or Helping Verb भी कहते हैं. Auxiliary Verb को लेकर कोई Confusion नहीं होनी चाहिए , इसका हिंदी अर्थ होता है – सहायक क्रिया. ऐसे Words जो की main verbs को विभिन्न स्थितियों में support करते हैं. जैसे – Can , Could , Shall , Should, Will, Would etc.

Shall:-

Shall का प्रयोग हमेशा First Person अर्थात  I & We के साथ किया जाता है. इसका प्रयोग तब किया जाता है जब हम Future Tense की बात करते हैं.

Future Intentions ( इरादा ):-

Shall का प्रयोग भविष्य की किसी योजना या इरादा को बताने के लिए किया जाता है. इसका प्रयोग मुख्यतः I & We के साथ किया जाता है. जैसे –

  • I shall go to the office tomorrow. – मैं कल ऑफिस जायूँगा.
  • I shall go with Rahul to the mall the next day. – मैं अगले दिन राहुल के साथ मॉल जाऊँगा.

 

Offer or Suggestion (सुझाव):-

अक्सर Shall का प्रयोग suggestion देने या लेने के समय या प्रश्न करते समय भी किया जाता है. जैसे –

  • Shall I make some tea for you? क्या मैं आपके लिए चाय बनाऊं?
  • Shall we go outside for a movie? क्या हम बाहर मूवी देखने चलें?
  • Shall we go out for dinner tonight? क्या हम आज रात डिनर के लिए बाहर जायें?

 

Instructions ( आदेश):-

अक्सर English Writing में Shall का प्रयोग Instruction देते समय भी किया जाता है. जैसे –

  • You shall obey the rules. – आप नियमों का पालन करेंगे.

 

Should:-

आम तौर पर English Conversation में Should का प्रयोग Shall के अपेक्षा ज्यादा किया जाता है. Should का प्रयोग Suggestion or Advice ( सुझाव अथवा सलाह ) , Duty or Obligation ( कर्तव्य अथवा जिम्मेदारी ) बताने के समय किया जाता है.

Suggestion or Advice:-
  • You should eat more vegetables. – आपको अधिक सब्जियां खानी चाहिए.
  • We Should take a break. – हमें एक ब्रेक लेना चाहिए.
  • They Should wear helmets. – उन्हें हेलमेट पहनना चाहिए.

 

Duty or Obligation:-
  • Students should respect their teachers. – विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए.
  • Drivers should follow traffic rules. – ड्राइवर्स को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए.
  • We should be kind to animals. – हमें जानवरों के प्रति दयालु होना चाहिए.
  • We should speak politely. – हमें विनम्रता से बात करनी चाहिए.

 

Related Post:-

 

 

(Visited 48 times, 1 visits today)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.