Interrogative Adjective

Interrogative Adjective: वैसे Interrogative शब्द से आप परिचित ही होंगे. इसका हिंदी में अर्थ होता है -“प्रश्नवाचक”. अर्थात ऐसे शब्द जिनका प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किये जाते हैं उन्हें Interrogative Words कहते हैं. आज के इस Article में हम लोग Interrogative Adjective के बारे में पढेंगें और उसे examples की मदद से समझेंगें. 

क्या आप जानते हैं Interrogative Adjectives क्या है? अगर नहीं तो आज आप इसे बहुत अच्छे से जान जाएंगे. आज हम आपको इसे उदाहरण सहित समझाएंगे और साथ ही हम आपको Interrogative Adjective और Interrogative Pronoun में अंतर भी बताएंगे. इससे आपको इन्हें समझने में आसानी होगी.

Interrogative Adjective क्या है? What is an Interrogative Adjective? 

Interrogative adjective ऐसे विशेषण होते है जिनका इस्तेमाल Noun से जुड़े प्रश्न पूछने के लिए किया जाता हैं, Sentences में यह हमेशा Noun से पहले आते हैं यानी की शुरुआत में. जैसे –

  • Which book is yours? 

“Which” यहाँ पर Interrogative Adjective है, जो कि किताब के बारे में प्रश्न कर रहा है.

 

  • Whose pen is this? 

“Whose” यहाँ पर Interrogative Adjective है, जो कि pen के owner के बारे में प्रश्न कर रहा है.

 

Meaning in Hindi:- 

Interrogative Adjective को हिंदी में प्रश्नवाचक विशेषण” कहा जाता है. यह sentence में Noun के बारे में प्रश्न करते हैं.

Definition:-

वे शब्द जो Noun के साथ आकर प्रश्न पूछने का काम करते हैं, उन्हें Interrogative Adjective कहा जाता है। इनमे What, Which , Whose , Who, Why आदि शब्द आते है.

या इसे इस तरह से भी Describe कर सकते हैं – कोई भी WH words जब प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाए और यह Noun से पहले प्रयोग किया जाए तो संभवतः वह Interrogative Adjective कहा जायेगा. जैसे – 

  • What color is your car? 

“What” यहाँ पर Interrogative Adjective है, जो Car के रंग के बारे में प्रश्न कर रहा है.  और यह Noun के पहले प्रयोग किया गया है.

 

  • Which dress will you wear? 

“Which” यहां पर Interrogative Adjective है, जो Dress के बारे में प्रश्न कर रहा है।

 

Examples of Interrogative Adjectives:- 
  • Which team won the match ? (कौन सी टीम मैच जीती?)
  • Which pen do you like more? (आपको कौन सा पेन अधिक पसंद है?)
  • Whose book is better ? (किसकी किताब बेहतर है?)
  • What book should I read to improve my English? (अपनी अंग्रेजी सुधारने के लिए मुझे कौन सी किताब पढ़नी चाहिए?)
  • Whose Pant did you wear? (तुमने किसकी पैंट पहनी है?)
  • What books are you buying today? (आज आप कौन सी किताबें खरीद रहे हैं?)
  • Whose toys are better? (किसके खिलौने बेहतर हैं?)
  • What car will they give us? (वे हमें कौन सी कार देंगे?)
  • Which shirt is best for me? ( कौन सी शर्ट मेरे लिए सबसे अच्छी है?)
  • Whose phone did you break? ( तुमने किसका फोन तोड़ा?)
  • What drinks are you buying? (आप कौन सा पेय खरीद रहे हैं?)
  • Whose phone is ringing ? (किसका फ़ोन बज रहा है?)

 

Difference between Interrogative Pronoun & Interrogative Adjective:-

Interrogative Pronoun:- Interrogative Pronoun को प्रश्नवाचक सर्वनाम” कहा जाता है. यह Sentence में Noun की जगह इस्तेमाल होते हैं और प्रश्न करते हैं.

जिस किसी भी sentence में Interrogative Pronoun इस्तेमाल होता है, उसमें Interrogative Pronoun के बाद Helping verb आता  है और फिर बाद में Noun आता है. इसमें Who, Whom, What, Which आदि शब्द आते है.

जिस Pronoun Word का इस्तेमाल Question करने के लिए किया जाता है उन्हें Interrogative Pronoun कहते हैं.  

Examples:-

  • Who is coming to the party? (कौन पार्टी में आ रहा है?)
  • What is your name? (आपका नाम क्या है?)
  • Who is your best friend? (आपका सबसे अच्छा दोस्त कौन है?)
  • Whom did you meet yesterday? (कल आप किससे मिले?)
  • What do you want for dinner? (क्या रात के खाने में क्या चाहते हैं?)
  • Which is your favorite color? (आपको कौन सा कलर पसंद है?)
  • Whose is this umbrella? (यह छाता किसका है?)

 

Interrogative Adjectives:-  Interrogative Adjective को प्रश्नवाचक विशेषण कहा जाता है. यह sentence में Noun के बारे में प्रश्न करते है. जिस किसी भी Sentence में Interrogative Adjective का इस्तेमाल होता है उसमे Interrogative Adjective के तुरंत बाद Noun आता है और उसके बाद Helping verb आती है. जैसे – 

  • Which book are you reading? (आप कौन सी किताब पढ़ रहे हैं?)
  • Whose car is this? (यह किसकी गाड़ी है?)
  • Which dress are you going to wear? (आप कौन सी पोशाक पहनने जा रहे हैं?)
  • What time is the meeting? (मीटिंग का समय क्या है?)
  • Whose bag is this on the table? (मेज पर यह बैग किसका है?)
  • Which movie do you want to watch? (आप कौन सी फिल्म देखना चाहते हैं?)
  • What kind of books do you like to read? (आप किस तरह की पुस्तकें पढ़ना पसंद करते हैं?)

 

Related Post:-

 

Conclusion:-

आज के इस Article में हमने आपको Interrogative Adjective के बारे में जानकारी दी है, अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो, तो हमें नीचे Comment Section में जरूर बताएं और ऐसी ही Adjective से जुड़ी जानकारी और English Grammar से जुड़ी जानकारी के लिए हमारी Website पर Visit करें।

 

FAQs:-

  • Interrogative Adjective क्या है? 

Ans:- जो शब्द संज्ञा के बारे में प्रश्न पूछने में सहायता करते हैं, वह इंटेरोगेटिव एडजेक्टिव कहलाते हैं। 

  • Interrogative Adjective को हिंदी में क्या कहते है? 

Ans:- इंटेरोगेटिव एडजेक्टिव को हिंदी में प्रश्नवाचक विशेषण कहा जाता है। 

  • Interrogative Adjective के 5 उदाहरण क्या है ?
  1. Which route should we take to get there faster?
  2. What kind of music do you enjoy?
  3. Whose phone keeps ringing?
  4. Which restaurant do you prefer for dinner?
  5. What colour are you planning to paint the room?

 

(Visited 45 times, 1 visits today)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.