Adverbs in english grammar with examples

Adverbs in English grammar with examples:- दोस्तों जब भी हम English Language में किसी भी Sentence को बोलते हैं, अथवा लिखते हैं, तब उस Sentence को बनाने के लिए हमे कई अलग-अलग शब्दों (Words) की जरूरत होती है, जिसे हम Part Of Speech कहते हैं. अब ये जो Part of speech है, ये कई Words अथवा छोटे वाक्यांश से मिलकर बनी है.  इसमें Noun , Pronoun, Verb,  Adverb, Preposition &  Conjunction आदि और भी बहुत सारी चीज़ें शामिल होती हैं. 

इसमें से प्रत्येक का अपना-अपना Importance हैं, हम इन सभी Part of Speech को एक-एक करके पढ़ेंगे और समझेंगें लेकिन आज हम आपको Adverbs के बारे में detail में जानकारी देंगे. Adverb को हिंदी में “क्रिया विशेषण” कहते हैं. क्रिया विशेषण वे शब्द होते हैं जो Verb or Adjective की विशेषता को बताते हैं.

आज का हमारा Article पढ़ने के बाद यकीन माने आप को Adverb को दोबारा पढ़ने की जरूरत महसूस नहीं होगी.  आज Adverb के साथ-साथ हम आपको Adjective के बारे में भी बताएंगे.  क्योंकी बहुत सारे लोगों को Adverb और Adjective में Confusion होता है.  आज इस Confusion को भी हम दूर करेंगे.

Adverbs:-

जब भी हमे अपने Sentence में किसी Verb (verb अर्थात कार्य) की विशेषता को बताना होता है (जैसे काम कब हुआ है, कैसे हुआ है, कितनी बार हुआ है, काम को करने का कारण क्या था,  इत्यादि) तब हम जिस शब्द का प्रयोग करते हैं उसे Adverb कहते हैं.  Adverb सिर्फ Verb की ही नहीं बल्कि Adjective की भी विशेषता को बताते हैं.

Adverbs ऐसे Words होते है जिनका उपयोग Verb or Adjectives की विशेषता बताने के लिए होता है. हम इसे Example की मदद से समझते है-

Example:-

  • Amit reads quite well

उपर्युक्त Sentence में “Well” शब्द Adverb है, क्योंकि इसमें हमे अमित के द्वारा किए जा रहे काम की यानी कि Verb की विशेषता बताई जा रही है. 

  • I Really Like Ice Cream.

उपर्युक्त Sentence में “Like” शब्द Verb है. और इस Verb की विशेषता बताने के लिए “Really” शब्द का प्रयोग किया गया है. इसलिए यंहा पर “Really” शब्द Adverb होगा.

 

  • You are very beautiful. 

इस वाक्य में “very” शब्द , adverb है क्योंकि वह Adjective यानी कि beautiful की विशेषता को बता रहा है.

 

  • My Sister is extremely clever.

इस वाक्य में Extremely, adverb है क्योंकि वो verb “clever”  की विशेषता को बता रहा है.

 

Types Of Adverb ( Adverb के प्रकार ):- 

English Grammar में Adverbs के मुख्य Types निम्न हैं. 

  1. Adverb of time
  2. Adverb of manner
  3. Adverb of place
  4. Adverb of Frequency
  5. Adverb of reasons
  6. Relative Adverbs
  7. Interrogative Adverbs

 

Adverb of time:-

जब भी हमे ये जानना होता है कि Verb यानी की क्रिया कब की गई है, तब हम Adverb of time का इस्तेमाल करते है. इसमें after, later, now , then , soon , recently आदि शब्द का प्रयोग किया जाता है.

Examples:-

  • Soon after you left, he arrived.

उपर्युक्त वाक्य में “soon”,  Adverb है क्यूंकि यह शब्द क्रिया की विशेषता को बताते हुए समय के बारे में इशारा कर रहा है.

 

  • She had already done it.

उसने वो पहले ही कर लिया, यानी किसी काम को कब किया गया है, इस बारे में बताया जा रहा है. इसलिए इस वाक्य में “already” Adverb of time है.

 

  • We will play later.

इस वाक्य में क्रिया को बाद में करने की बात हो रही है, इसमें later , adverb of time है.

 

  • Sarita came yesterday.

इस वाक्य में सरिता के बीते हुए कल में ही आ जाने की बात हो रही है. इसमें “yesterday” , adverb of time है.

 

  • I will give it to you soon.

इस Sentence में किसी चीज को जल्द से देने की बात की जा रही है. इसलिए इसमें “Soon”, adverb of time होगा.

 

  • They will go tomorrow.

इस Sentence में क्रिया के आने वाले कल में होने की बात कही जा रही है. इसमें tomorrow, adverb of time है.

उपर्युक्त सभी Sentences में कंही न कंही Verb की विशेषता या उसके गुण का संबंध समय से है , इसलिए यंहा पर Adverb of time है.

 

Adverb of manner:-

जैसा की हमने आपको बताया कि Adverb वे शब्द होते हैं जो कि Verb or Adjectives की विशेषता को बताते हैं. इसी प्रकार Adverb of Manner वह word होता है जो यह बताता है कि कोई कार्य कैसे किया गया है. यह क्रिया की विधि, तरीका या स्वरूप का वर्णन करता है. जैसे  Slow , well , quickly, carefully, etc.

Examples:-

  • The bride walks gracefully

इस वाक्य में में दुल्हन चलती है, लेकिन कैसे चलती है, अदब से यानी की दुल्हन के चलने के तरीके के बारे में बताया जा रहा है. इसमें adverb of manner है gracefully.

 

  • Do your work carefully.

इस वाक्य में काम को करने की सलाह दी जा रही है, वो भी संभालकर. यानी की इसमें carefully को adverb of manner कहा जाएगा.

 

  • He speaks loudly.

इस Sentence में किसी के बोलने की बात हो रही है, वो भी तेज़. इससे मालूम होता है कि इसमें Loudly, Adverb of manner है.

 

  • She behaved badly.

इस Sentence में किसी लड़की के behave की बात हो रही है जोकि अच्छा नहीं है, इसमें badly, adverb of manner है।

 

  • They run fast.

इस वाक्य में लोगों के भागने की बात हो रही है, जो कि तेज भाग रहे है, इसमें fast, adverb of manner है।

 

  • I sit quietly.

इस वाक्य में बैठने की बात हो रही है वो भी शांति से. इसमें quietly , adverb of manner है।

 

  • He came angrily

इस वाक्य में किसी के आने की बात हो रही है, वो भी गुस्से में.  इसमें angrily, adverb of manner है।

 

Adverb of place:-

जब भी हमे किसी sentence में किसी जगह पर हो रहे काम के बारे में बताना हो, तब हम adverb of place का इस्तेमाल करते हैं. इसमें Here, up , Within, Above, Inside , Near आदि शब्द आते है.

Examples:-

  • The police could find him nowhere.

इसमें बताया जा रहा है कि पुलिस उसको कहीं भी नहीं ढूंढ पाई, यानी कि इसमें जगह की बात की जा रही है. इसी वजह से इस sentence में “nowhere”, adverb of place है.

 

  • He is sleeping outside

इस sentance में बताया जा रहा है कि वह बाहर सो रहा है,  इसलिए इसमें outside को adverb of place कहा जाएगा.

 

  • He goes there.

इस वाक्य में किसी के कंही जाने की बात की जा रही है , इसमें there, adverb of place होगा.

 

  • Ram is inside the room. 

इस वाक्य में राम के कमरे के अंदर होने की बात बताई जा रही है , इसमें inside, adverb of place होगा.

 

  • She went outside.

इस वाक्य में किसी लड़की के बाहर जाने की बात कही जा रही है, इसमें outside, adverb of place होगा.

 

  • I jumped down.

इस वाक्य में कूदने की बात बताई जा रही है, वो भी नीचे, इसमें down, adverb of place होगा.

 

  • I stayed here.

इस वाक्य में किसी के रुकने की बात की जा रही है, वो भी इसी जगह पर , इसमें here , adverb of place होगा.

 

Adverb of Frequency:-

जब भी हमें किसी काम को, कितनी बार किया गया है, इस बारे में बताना हो, तब हम adverb of Frequency का इस्तेमाल करते हैं. इसमें once, always, secondly, again hardly आदि शब्द का प्रयोग होता है.

Example:-

  • I can never do so. 

इसवाक्य में बताया जा रहा है कि, मैं ऐसा कभी नहीं कर सकता, यानी कि verb ( क्रिया) को कभी भी ना कर पाने की बात कही जा रही है, इसलिए इसमें never शब्द  adverb of Frequency है.

 

  • She often comes to see me. 

इस वाक्य में कहां जा रहा है कि – वह अक्सर मुझसे मिलने आती है, यानी की इसमें often (अक्सर) adverb of Frequency में आता है.

 

  • I always go to school.

इसमें school जाने की बात की जारही है, वो भी हमेशा जाने की , इसमें always, adverb of Frequency होगा.

 

  • I usually play cricket.

इस वाक्य में cricket खेलने की बात कीजा रही है वो भी आमतौर पर खेलने की, इसमें usually, adverb of Frequency होगा.

 

  • She sometimes cooks food.

इस वाक्य में खाना पकाने की बात हो रही है वो भी कभी कभी पकने की, इसमें sometimes, adverb of Frequency होगा.

 

  • She never works.

इस वाक्य में काम ना करने की बात हो रही है वो भी कभी ना करने की, इसमें never, adverb of Frequency होगा.

 

  • She often recites Gita.

इसमें often, adverb of Frequency है.

 

Adverb of reasons:-

जब भी आपको Sentence में किसी reason (करण) को बताना हो तब आप adverb of reason का इस्तेमाल करते हैं, इसमें so, since, hence, therefore , that’s why, Because etc आदि शब्द आते है.

Examples:-

  • Amit did not call me since he was busy. 

इस वाक्य में बताया जा रहा है कि अमित ने मुझे व्यस्त होने के कारण कॉल नहीं की इसमें adverb of reason है since. 

 

  • He failed because he did not work hard.

इस वाक्य में बताया जा रहा है कि- वह असफल हुआ क्योंकि उसने कड़ी मेहनत नहीं की. इसलिए इस वाक्य में “because” , adverb of reason है.

 

  • Riya runs fast because she practices every day. 

इस वाक्य में रिया के तेज़ दौड़ने की बात हो रही है, क्योंकि वो रोजाना practice  करती है. इस वाक्य में adverb of reason , “because” है.

 

  • I could not come because I was not well.

इस वाक्य में – मैं नहीं आ सका क्योंकि मैं ठीक नहीं था , ऐसा कहा जा रहा है.  इसमें “because” , adverb of reason हैं.

 

  • He had a fever therefore he went to the clinic.

इस वाक्य में Adverb of reason , “therefore” है क्योंकि वो  clinic जाने के कारण को बता रहा है.

 

  • I am exhausted so I will sleep now. 

इसमें so, adverb of reason होगा क्योंकि वो सोने के कारण को बता रहा है.

 

Relative Adverb:-

ये वह adverb है जो एक साथ 2 sentences को जोड़ते हैं. अर्थात दो Sentence को जोड़ने के लिए जिस Adverb की जरुरत पड़ती है , उसे Relative Adverb कहते हैं. इनकी जरूरत हमें – काम कब हुआ है, और क्यों हुआ है आदि चीजों बताने में पड़ती है. इसमें where , when , why , how आदि शामिल है , याद रहे ये words interrogative Adverb में भी शामिल है. लेकिन इसमें कुछ फर्क है वो ये है कि इसमें ये words  sentence के बीच में आते है.

Examples:-

  • Can you tell me when you get up?

इस वाक्य में पूछा जा रहा है- क्या आप मुझे बताएंगे कि आप कब उठे, इसमें when दो sentences को एक साथ जोड़ रहा है इसलिए वो Relative Adverb होगा.

 

  • This is the reason why I don’t talk to you. 

यह वही कारण है जिसमें से मैं तुमसे बात नहीं करता.  इसमें why दो sentences को  जोड़ रहा है. इसलिए इस sentence में “why” relative Adverb कहलाएगा.

 

  • I know the place where you live.

इस वाक्य में where दो वाक्यों  को जोड़ रहा है , इसी कारण “where”, relative Adverb है.

 

  • It was 10 pm when he came home.

इसमें when 2 वाक्यों को जोड़ रहा है, इसके कारण when, relative Adverb होगा.

 

  • We can tell you why he is upset.

इसमें why दो वाक्यों को बीच में जोड़ रहा है , इसी कारण why, relative Adverb होगा।

 

  • She can tell how much sugar is needed.

इसमें how much दो sentances को जोड़ रहा है , इसी कारण से how much, relative Adverb होगा।

 

Interrogative Adverb:- 

जब आपको किसी से कोई सवाल पूछना हो तब हम Interrogative Adverb का इस्तेमाल करते हैं। इसमें why, when  , how long ,how often आदि शामिल है ये सभी words sentence की शुरुआत में आती है।

Examples:-

  • Why are you so sad? 

इसमें पूछा जा रहा है कि – आप इतनी दुखी क्यों हैं?  तो इसमें why है, यानी कि (क्यों)  interrogative Adverb है.

 

  • Why is he laughing?

इसमें पूछा जा रहा है कि – वो क्यों हस रहा है. इसमें Why, Interrogative adverb है।

 

  • How much money do you need? 

इसमें पूछा जा रहा है कि – आपको कितने पैसों की आवश्यकता है. यानी की how much इसमें interrogative Adverb हैं.

  • How are you, my friend? 

इसमें आप अपने  दोस्त से पूछ रहे है कि- तुम कैसे हो? इसमें How , Interrogative Adverb है.

 

  • Where is the  Taj Mahal? 

इसमें ताजमहल कहा है ? इस बारे  में पूछा जा रहा है , इसमें Where, interrogative Adverb है.

 

FAQ:-

  • What is the Difference between Adverb and Adjective?

Adverb – Adverb  में हमे हमेशा verb की विशेषता बताई जाती है जैसे की – 

He work hard. , He ran Fast.

इन दोनो examples में हमे verb यानी की किसी काम की विशेषता बताई जा रही है। पहले में hard ,Adverb है और दूसरे में fast.

Adjective – जब भी किसी verb की वजाए noun या pronoun की विशेषता को बताया जा रहा हो तब Adjective आता है जैसे – He is a hard worker. , The surface is hard. 

In दोनो examples में noun की विशेषता को बताया जा रहा है,  पहले Sentence  में worker और दूसरे Sentence में worker और दूसरे sentence में surface में ये दोनों noun है। 

याद रहें , जिस वाक्य में Noun or Pronoun की विशेषता अर्थात गुण को बताने के लिए जिस Word को प्रयोग किया जाता है , उस Word को Adjective कहते हैं. इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि जो शब्द Noun or Pronoun की विशेषता को बतलाते हैं वे Adjective कहलाते हैं. 

 

 

  • Simple Adverb के कितने प्रकार होते है? 

Ans:- Simple Adverb के 5 प्रकार होते है.

 

  • Adverb किसकी विशेषता को दर्शाते है?

Ans:-  Adverb, verb की और adjective की विशेषता को दर्शाते है.

 

  • Adverb क्या है ? 

Ans:- Adverb का अर्थ है “क्रिया विशेषण” यानी कि किसी भी कार्य की विशेषता. जब भी कोई शब्द किसी कार्य की विशेषता को दर्शारहा हो वही शब्द Adverb है.

 

  1. Adverb of time का क्या अर्थ है ? 

A . Adverb of time में किसी भी क्रिया के होने का समय बताया जाता है जैसे कि काम कब हुआ है आज , कल , परसो ,आने वाले कल में होगा आदि।

 

  1. Adverb और adjective में क्या फर्क है?

A . Adverb हमेशा verb यानी क्रिया की विशेषता को बताते है , जबकि adjective हमेशा noun और pronoun की विशेषता को बताते है.

 

Related Post:-

 

Conclusion:-

आज के इस article में हमने आपको Adverb के बारे में बताया है, साथी हमने आपको उसके type और इसके examples को भी समझाया है। अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आती है तो हमें जरूर बताएं, और ऐसी और भी अन्य information के लिए हमारी website पर visit करें।

(Visited 61 times, 1 visits today)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.