Collective Nouns – Definition & Examples: In Hindi

English grammar में Noun एक बड़ा topic है, लेकिन यह बहुत ही simple & easy है . आप इसे बड़ी आसानी से समझ सकते हैं और किसी भी sentence or paragraph में से इसे खोज सकते हैं .  हाँ ! इसके लिए थोड़ी बहुत Nouns के basic knowledge होना जरुरी है . वैसे अब तक हमने Nouns के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त कर ली हैं . यदि आपने Nouns के बारे में अब तक नहीं पढ़ा तो हमारे पिछले Post को जरूर पढ़ें . आज इस post में हम लोग Collective Nouns के बारे में पढेंगें और समझेंगें.

Related Post:

What is a Collective Noun?

Collective Nouns क्या होता है ? यह समझना है तो सबसे पहले Collective Word को समझना होगा. Collective का हिंदी अर्थ होता है: सामूहिक, इकठ्ठा या एकत्रित किया हुआ. इसलिए Collective Noun का हिंदी अर्थ होता :समूह वाचक संज्ञा .

सरल शब्दों में कहें तो जिन शब्दों से किसी समूह , Group , समुदाय , Collection का बोध होता है , उन शब्दों को English Grammar में Collective Noun कहते हैं. जैसे – Class, Team, Peoples, Family, Crowd, Fair, etc.

नहीं आया समझ में ? कोई बात नहीं हम आपको examples देकर समझाते हैं.

Indian Cricket Team में कई Players हैं जैसे Virat Kohli, MS Dhoni, Ravindra Jadega, Rohit Sharma, etc. अब अगर  “Rohit Sharma” की बात की जाए तो यह एक Porper Noun है. अगर इन सभी को एक Common name देना हो तो इन्हे Players कह सकते हैं और “Players” एक Common Noun है. अब अगर इन सभी को एक Group में add करें तो इन्हे हम Team कह सकते हैं . और “Team” कई Players का Collection होता है इसलिए इसे Collective Noun कह सकते हैं.

Collective Nouns Definition:

In English grammar,  a word that denotes Group, Community, or Team is called a Collective Noun.

Any Noun in a Sentence, if that sense to any Group of people, things, or animals then that Noun is called a Collective Noun.

The words that give the sense of a group, community, and collection are called Collective Nouns in English Grammar.

Collective Noun Meaning:

Collective Noun को Hindi में समूह वाचक संज्ञा कहते हैं . ऐसी संज्ञा जो किसी समूह का बोध कराती हो , उसे समूह वाचक संज्ञा कहा जाता है . जैसे English Word: Collony. Flock, Group, Team, Union etc.

Collony  में बहुत सारे घर होते हैं, और यह शब्द बहुत सारे घरों के समूह के लिए प्रयोग किया जाता है . इसलिए collony एक Collective Noun का सबसे अच्छा उदाहरण है .

इस तरह  Flock शब्द का अर्थ झुंड होता है. जैसे किसी पशु – पक्षी का झुंड . यह शब्द भी Collective Noun का अच्छा example है .

 

Collective Nouns - Definition & Examples : In Hindi
Collective Nouns – Definition & Examples: In Hindi

 

Examples:

Collective Noun को समझना और ज्यादा आसान हो जाता है , जब इसे कोई Examples के साथ में समझाये !!!! मुझे तो ऐसा ही लगता है !!!! चलिए कुछ अच्छे – अच्छे Examples से समझते हैं .

Collective Noun words for Animals:
Swarm Swarm means “झुंड”. These Words are used for Bees. मधुमक्खियों का झुंड.
Shoal मछलियों के Group को English में Shoul कहते हैं.
Herd Herd मतलब “पशु का समूह या झुंड “.
Flock पक्षियों का समूह.
Pack Wolves or Dog के झुंड को Pack कहा जाता है .
School Fish के समूह को School कहा जाता है .
Troop Troop शब्द का अर्थ होता है “टोली” अथवा “सैन्यदल”. Monkey के झुंड अथवा group के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है .
Colony Penguins or Bats के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है .

 

Collective Noun words for  People:
Group कुछ लोगों के समूह को Group कहते हैं .
Team एक साथ एक समूह में कार्य करने वालों को Team शब्द से संबोधित करते हैं .
Crowd लोगों की भीड़ को Crowd कहा जाता है .
Audience किसी Perfromance को देखने के लिए जुटी भीड़ को Audience कहा जाता है .
Staff Office के कर्मचारियों के समूह को Staff कहा जाता है .
Committee किसी Specific task को  करने के लिए गठन किये गए टीम को Committee कहा जाता है .
Panel Experts लोगों के ग्रुप को Panel कहा जाता है .
Choir Singers के Groups को Choir कहा जाता है .
Class School में बच्चों के लिए, पढ़ने के लिए बने कमरे को Class कहा जाता है
Assembly किसी Specific purpose or event के लिए लोगों की भीड़ इक्ठ्ठा जंहा होती है उसे Assembly कहा जाता है .
Army सेना के नौजवानों को Army कहा जाता है .
Band गाने बजाने वालों का समूह. जैसे Band Party अर्थात गाने – बजाने वालों का Group.
Company जंहा पर कई लोग एक साथ नौकरी करते हैं.

 

Collective Noun words for Objects & Things:
Collection Collection का अर्थ होता है – उगाही करना अथवा संग्रहण करना .
Batch Batch का अर्थ जत्था , टोली अथवा दल से है .
Cluster Cluster का हिंदी अर्थ होता है – समूह , झुंड .
Bundle Bundle का मतलब होता है – गठरी . जैसे बहुत सारे Pencil को एक साथ एक रबर से Bundle बनाकर रखना .
Set Set का अर्थ भी समूह , ग्रुप  से होता है . जैसे Table Set, Audio Recording Device Set, Sofa Set.
Stack Stack का  मतलब – ढेर लगाना.  किसी वस्तु के ढेर को stack कहते हैं .
Pack Pack का अर्थ बोझ अथवा तास की गड्डी से है.
Packets Pack की तरह Packet का अर्थ भी गड्डी से है। जैसे तास के पत्तों की गड्डी . Sigrate का Packet.
Bunch Bunch का हिंदी अर्थ “गुच्छा” अथवा “बंडल” होता है. Like Bunch of flowers.
Bouquet Bouquet मतलब फूलों का हार . कई फूलों के Collection से Bouquet बनता है .
Grove छोटे जंगल अथवा कई पेड़ों के समूह को Grove कहते हैं . जैसे – वृक्षवाटिका.
Forest Forest का हिंदी अर्थ है – जंगल . जंहा पर बहुत सारे पेड़ होते हैं .
News Collection of informations or reports .

Test Your Knowledge:

दोस्तों यंहा पर कुछ Sentence दिए  गए हैं , आपको इन Sentences में Collective Noun को find करना है.  यह आपके लिए एक Self Test है , आप स्वयं जांच करें की आपको Collective Noun की कितनी जानकारी हो चुकी है.

  1. A bunch of flowers adorned their courtyard.
  2. She had given a colorful bouquet to her sweetheart.
  3. My brother had a team of horses.
  4. In every class, there are 20 students.
  5. We are going to the market to buy a set of tables for my home.
  6. Mr. Raghav is appointed as a cluster head in his company.
  7. They require a crowd for his new movie shoot.
  8. Amazon is one of the biggest forests in the world.
  9. In every packet, there are 10 pencils.
  10. I need a bunch of keys for my new colony.

Ans: 

  1. Bunch
  2. Bouquet
  3. Team
  4. Class
  5. Set
  6. Cluster & Company
  7. Crowd
  8. Forest
  9. Packet
  10. Bunch & Colony

 

 

Frequently asked questions (FAQ):

Q.)  What is a collective noun?

Ans:- The words which give the sense of a group, community, or collection, those words are called Collective Nouns in English Grammar. e.g. Team, Class, Family.

 

Q.)  Give some examples of collective nouns.

Ans:-  Bunch, Family, Team, Company,

  • I bought a bunch of vegetables from the market.
  • She prepared a bouquet of flowers for my birthday.

 

Related Post:

 

दोस्तों आपको इस Post में आज हमने Collective Nouns के बारे में Details में जानकारी Provide की, मुझे उम्मीद है की ये सारी Information आपको पसंद आयी होगी. यह post आपको कैसा लगा , हमें अपने Comments के माध्यम से जरूर बताएं .

(Visited 1,500 times, 1 visits today)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.