Learn Punctuation Marks : Exclamation Mark .

अगर आप किसी से वार्तालाप कर रहे हैं तो , अपने भाव को बड़ी आसानी से प्रकट कर पाते हैं। स्वभाविक है कि जिससे आप बात कर रहे होते हैं वह आपके सामने ही होता है इसलिए आप अपने चेहरे से भी अपने भाव को प्रकट कर लेते हैं। लेकिन क्या कोई लेख लिखते समय भी ऐसा हो सकता है ?

जी हाँ , ऐसा होता है। जब हम कोई लेख लिख रहे होते हैं तो अपने भाव को प्रकट करने के लिए कई तरह के मार्क को Use करते हैं। आज उन्ही में से एक Exclamation Mark को हम पढ़ेंगे। Exclamation Mark एक Punctuation Mark भी है।



Exclamation mark क्या है ?

Exclamation mark को Mark के रूप में ( !) चिन्ह का उपयोग करते हैं। इसे हिंदी में विस्मय बोधक चिन्ह अथवा विस्मयादिबोधक चिन्ह कहते हैं।

याद रहे विस्मयादिबोधक अव्यय को English में Interjection कहते हैं। जबकि Interjection को दिखाने के लिए Exclamation mark ( ! ) का उपयोग किया जाता है जो की एक Punctuation Mark भी होता है।

जिन शब्दों से हर्ष , शोक , आश्चर्य , प्रसन्नता , भय इत्यादि भावनाओं का बोध होता है वैसे शब्द को Interjection word  कहा जाता है, और इसे प्रकट करने के Exclamation mark ( ! ) का उपयोग किया जाता है।  या यूँ कह लें कि -

अचानक हुई किसी भी तरह की घटना जैसे कोई ख़ुशी प्रकट करना , शाबासी देना , आश्चर्य प्रकट करना या अन्य कोई भाव प्रकट करने के लिए Exclamation mark ( ! ) का उपयोग किया जाता है।


कुछ महत्वपूर्ण Interjection word :-

Hello! – नमस्ते!
Alas! – अफसोस!
Oh! – अरे!
Hurrah! – हुर्रे!
Wow! – वाह!
ahh! – आह/हाय!
alrighty/Ok! – ठीक है!
Hey! – अरे!
Well! – अच्छा!
No! – नहीं!
Oh my God! – हे भगवान!
What! – क्या!

Punctuation Mark : Exclamation Mark ( !) with Example:- 

Yes ! I know you.  - हां ! मैं तुम्हे जानता हूँ। 

God bless you !  -  भगवान् आपको आशीर्वाद दे !

How dare you ! -  तुम्हारी इतनी हिम्मत !

Thanks god ! भगवान् का शुक्र है !

Nonsense ! बकवास !

Congratulation ! बधाई हो !

Really ! सच में !


दोस्तों उपर्युक्त पोस्ट से आपको Exclamation Mark के बारे में अच्छी खासी जानकारी हो गयी होगी।  यदि कुछ मुझसे छूट रहा है तो अपने Comments के माध्यम से जरूर बताएं। 

Thanks !!! 

____________________________________________

Related Post :-






Post a Comment

Previous Post Next Post