Learn Punctuation mark definition and meaning .

दोस्तों पोस्ट के Heading से आपको पता चल गया होगा कि आज हम Punctuation & Punctuation mark पढ़ेंगे और इसे समझेंगे. किसी भी भाषा ( Language ) को बोलने और लिखने (Writing ) के लिए Punctuation & Punctuation mark बहुत जरुरी होता है. हाँ , इनके प्रयोग ( Use)  करने के तरीके अलग - अलग भाषा में अलग - अलग हो सकते हैं . किसी Language की  लिखावट एवं Grammar की सुंदरता और समझ Punctuation mark के बगैर नहीं हो सकता है . इसलिए Punctuation & Punctuation mark को समझना बहुत जरुरी हो जाता है , खास कर जब आप English Writing कर रहे होते हैं .

दोस्तों यंहा पर किस Language में कितने Punctuation mark होते हैं , इस पर हमे focus नहीं करना है,  जबकि हम आज सिर्फ English के लिए use किये जाने वाले Punctuation mark को पढ़ेंगे .

Learn Punctuation mark definition and meaning .



Punctuation definition and meaning :-

Punctuation का हिंदी अर्थ है "विराम" .जैसे आप बोलते समय विराम लेते हैं ठीक वैसे ही लिखावट में भी होता है . Writing करते समय Punctuation mark लगाने से वाक्य का सटीक और सही अर्थ समझ में आ जाता है . एक बात तो सत्य है कि विराम चिन्हों के माध्यम से वाक्य के प्रकार(Types) व ठहराव (Pause and Stops) की सही - सही जानकारी मिलती है। इससे हमें लिखे गये Sentence के भाव एवं अंदाज (Sense) का पता लगता है। जैसे -


👉राम को रोको मत जाने दो .

उपर्युक्त वाक्य को पढ़ने से उसका अर्थ पूरी तरह से समझ में नहीं आ रहा है . यंहा पर वाक्य को पढ़ने से दो तरह के अर्थ निकल रहे हैं -
पहला -  👉 राम को रोकना है और उसे जाने नहीं देना है .
और 
दूसरा -  👉 राम को रोकना नहीं है और उसे जाने देना है .

 

दोस्तों अब Punctuation Mark लगाने के बाद वाला Sentence पढ़िए -

👉 राम को रोको, मत जाने दो .
👉 राम को रोको मत , जाने दो .

यंहा पर पहले वाक्य को पढ़ने मात्र से समझ में आ गया कि - राम को रोकना है और उसे जाने नहीं देना है.
दूसरे वाक्य का अर्थ है कि राम को रोकना नहीं है और उसे जाने देना है.


दोस्तों ऊपर के दिए हुए example से आपको यह तो समझ में आ ही गया होगा कि Punctuation क्या होता है और Punctuation mark क्यों जरुरी है .


There are 14 Punctuation Marks in English  (अंग्रेजी में Use किये जाने वाले 14 विराम चिन्ह ) :-

English लिखते समय कुछ महत्वपूर्ण  Punctuation Marks निचे दिए हुए , आप उसे पढ़िए एवं याद कीजिये . हम लोग आगे के पोस्ट में इन सभी Punctuation Marks को विस्तार से पढ़ेंगे। 

7. Semicolon or Semi-colon (;) – अर्धविराम
8. Apostrophe (‘) – अक्षर लोप चिन्ह
9. Dash (—) – डैश चिन्ह
10. Hyphen (-) – हायफ़न चिन्ह
11. Parentheses or Round Brackets – ( ) – छोटा कोष्टक
12. Braces or Curly Brackets – { } – मझला कोष्टक
13. Brackets or Square Brackets – [ ] – बड़ा कोष्टक
14. Ellipsis – ( … or …. ) – ऐलिप्सिस

_________________________________

Related Post :-








Post a Comment

Previous Post Next Post