Learn confusing words with examples | Confusable Words .




Accept | Except | Expect | Suspect

1. Accept - स्वीकार करना - To receive a thing

दोस्तों "Accept" का अर्थ होता है - स्वीकार करना। जैसे आपके किसी मित्र ने आपको खाने पर निंमत्रण दिया , और आपने उसे स्वीकार किया। अर्थात आपने उसे Accept किया। 


2. Except -  के अलावा - Leaving apart or Excluding

 Except का अर्थ होता है - इसके आलावा . 

जैसे आपकी कोई Shop की दूकान है  जो कि daily open होती है लेकिन Sunday बंद रहती है। इसलिए आप कह सकते है कि - Our Shop open every day except Sundays .



3. Expect - उम्मीद करना।  आशा करना। अपेक्षा करना। - To hope

Expect का अर्थ होता है - उम्मीद करना।  आशा करना। अपेक्षा करना। 

जैसे - मैं तुमसे उम्मीद करता हूँ कि तुम इस बार परीक्षा में जरूर पास हो जाओगे। 

I expect from you ,  you will definitely pass the exam this time.



4. Suspect - आशंका करना - to apprehend

Suspect का अर्थ है - आशंका करना। 
 जैसे किसी व्यक्ति पर आशंका करना। जैसे कंही चोरी हुयी है और पुलिस को लोकल गैंग के ऊपर आशंका है। 

Police  suspect a local gang.


_______________________________



Adopt | Adept | Adapt 

5. Adopt - अपनाना - To accept 

Adopt का मतलब होता है - अपनाना . गोद लेना . दत्तक लेना . 
जैसे - आपने किसी छोटे बच्चे को अपनाया . 
You adopted a small child.




6. Adept - निपुण - proficient

Adept का अर्थ होता है - निपुण होना , किसी कार्य में पारंगत होना , सिद्धहस्त होना .
जैसे - वह कंप्यूटर में निपुण है।
He is adept at computer.


7. Adapt - ढा़लना - to change accordingly

Adapt का अर्थ होता है  - अनुकूल बनाना , ढालना , अनुकूल बनना .
जैसे - तुम्हे नए क्लास के लिए अपने आप को अनुकूल बनाना होगा . 
You should adapt yourself to the new class.

_______________________________

Allude | Elude 


8. Allude - उल्लेख करना , संकेत करना , इंगित करना , हवाला देना - Refer to

Allude का अर्थ है - किसी विषय का उल्लेख करना , संकेत करना , प्रसंगवश उल्लेख करना .

जैसे - हमे महत्वपूर्ण पॉइंट का उल्लेख करना चाहिए। 
We have allude briefly to the main points.




9. Elude - बचना , बच निकलना , बच निकालना , टाल जाना - To escape
Elude का अर्थ होता है - बचना , बच निकलना , बच निकालना , टाल जाना .

Example - हत्यारा , पुलिस को चकमा देने में सफल रहा .
The killer was able to elude the police. 


    _______________________________



Alternate | Alternative 


10. Alternate - एक छोड़ कर एक , बारी - बारी से , एक के बाद एक , एकान्तर , क्रम से होनेवाला , वैकल्पिक  - One after another

Alternate का अर्थ होता है - एक छोड़ कर एक , बारी - बारी से , एक के बाद एक , एकान्तर , क्रम से होनेवाला  

जैसे - ट्रैफिक की वजह से हमने वैकल्पिक रास्ता अपनाया .

We took an alternate route because of the traffic.






11. Alternative - विकल्प , प्रयाय  - Substitute

जैसे - हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। 
We don't have alternative option .

Note :- Alternate & Alternative दोनों का meaning लगभग similar है। Alternate का उपयोग अक्सर replacement के समय होता है जबकि Alternative का meaning दूसरे Option से होता है। 


 
  _______________________________


    Aural | Oral

12. Aural - कान से संबंधित - of ear


13. Oral - मौखिक - verbal


  _______________________________



Access | Excess 

14. Access - पहुंच , प्रवेश - Approach


15. Excess - प्रचुरता में - More than due



Learn confusing words with examples | Confusable Words .


Post a Comment

Previous Post Next Post