Daily use English sentences & conversations | Simple English daily speak | प्रतिदिन बोले जाने वाले अंग्रेजी वाक्य।
English बोलने के लिए grammar की जरुरत नहीं :-
दोस्तों English में बातचीत करना बहुत ही आसान है. जैसे आप अपनी मातृभाषा में बातचीत करते हैं वैसे ही आप English में भी बातचीत कर सकते हैं. दोस्तों अगर मैं आप सभी से पूछूं कि, क्या आप जिस भाषा में बातचीत करते हैं उस भाषा का Grammar ( व्याकरण ) आपको आता है ? तो आपका उत्तर होगा शायद नहीं . मैं यकीन के साथ कह सकता हूँ कि 90 प्रतिशत लोग को Grammar ( व्याकरण ) का ज्ञान नहीं है.
मैं सबकी बात नहीं कर रहा हूँ, लेकिन अधिकांश लोगों को अपनी मातृभाषा का व्याकरण नहीं पता होता है. इसके बावजूद भी वे अच्छे तरह से बातचीत कर पाते हैं. दोस्तों इसी तरह English में बातचीत करने के लिए बहुत ज्यादा Grammar की जरुरत नहीं होती है. हाँ यह सत्य है कि अगर आपको Grammar की जानकारी है तो आप अच्छी English बोल सकते हैं.
अपने comfort zone से बाहर निकलिए :-
एक बात याद रहे - जब तक आप अपने Comfort Zone से बाहर नहीं निकलेंगे तब तक आप Success को नहीं पा सकते हैं. इसलिए आज ही प्रण करें और आलस्य को त्यागकर सही दिशा में कार्य करें , कामयाब होने से आपको कोई नहीं रोक सकता।
दोस्तों हमारी टीम ने आप लोगों के लिए Daily English Conversation की Series चालू की है . इस Series में आपको प्रतिदिन बोले जाने वाले Sentence (वाक्य ) दिए हैं , जिसे आपको जोर - जोर से पढ़ना और अपने Friends , परिवार में इसका प्रयोग करना है.
Daily use English sentences conversations | Simple English daily speak | प्रतिदिन बोले जाने वाले अंग्रेजी वाक्य।
01. वो मुझे पिटवायेगा.
👉 He will make me be beat.
02. वो मुझसे अपने 2 बैच पढ़वा रहा है.
👉 He is making me teach his 2 batches.
03. हमने उसे बाहर भिजवाया.
👉 We made him go out.
04. तुम ये किससे करवाओगे?
👉 From whom will you get this done?
05. जब कोई नहीं आया, तब पापा ने हमसे ये करवाया.
👉 When nobody came, then Dad made us do it.
06. मैंने हर किसी को उस होटल में खाना खिलवाया .
👉 । made everyone eat the food in that hotel.
07. तुमने मुझसे झूठ बुलवाया.
👉 You made me tell a lie.
08. साहिल मुझे रोज रुलाता है.
👉 Sahil makes me cry every day.
09. तुम कब तक ये काम खत्म करवा दोगे?
👉 Until when will you get this work finished?
10. क्या तुम मुझे डांस सिखवा सकते हो?
👉 Can you make me learn dance?
11. मैं अपनी प्रतिभा से सबको चौंका सकता हूँ.
👉 I can astound every one with my talent.
12. अंधेरे में उसके अचानक सामने आ जाने से मैं बुरी तरह डर गया.
👉 His sudden appearance in dark astounded me badly.
13. नयी फैक्ट्री बनाने के लिए उसकी पुरानी फैक्ट्री को तोड़ दिया गया.
👉 His old factory was demolished so as to build a new one.
14. आपके खिलाफ हो रहे षड़यंत्र को उन्होंने उजागर किया.
👉 They unearthed the conspiracy against you.
15. केवल हमारा शरीर खत्म होता है। आत्मा अमर है.
👉 Only our body dies. Soul is immortal.
16. हमारा चक्कर (प्यार ) चल रहा है .
👉 Our affair (love) is going on .
17. मैं सब कुछ संभाल लुंगी .
👉 I will handle everything .
18. बड़ों को इज्जत देना सीखो .
👉 learn to respect elders .
19. बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता .
👉 No gains without pains .
20. तुम मुझे जाने दो .
👉 you let me go .
21. हिम्मत है तो सामने आओ .
👉 come forward if you dare .
22. क्या आपको मेरी आवाज सुनाई दे रही है .
👉 do you hear my voice .
23. मैं उसका फ़ोन कैसे रिसीव करूँ ?
👉 How do I receive his phone?
24. आपका फ़ोन बज रहा है .
👉 your phone is ringing .
25. वह मुझे फ़ोन करता है .
👉 he calls me .
26. अब मैं फ़ोन रख रही हूँ .
👉 now I'm hanging up.
27. मैं उसका फ़ोन नंबर भूल गया .
👉 I forgot his phone number .
28. अरे यार ! वह फ़ोन भी नहीं उठा रहा है .
👉 O dear ! he is not even picking up the phone .
29. मुझे फिर कॉल मत करना .
👉 don't call me again .
30. क्या फोन का उपयोग करना बुरी बात है.
👉 Is using a phone a bad thing.
____________________________________
Related Articles:-